
INX Media Case: पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट.
INX Media Case: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) और उनके बेटे कार्ति (Karti Chidambaram) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है. इससे पहले CBI ने चिदंबरम और अन्य लोगों पर कथित रूप से INX मीडिया में विदेशी निवेश को मंजूरी देने के लिए रिश्वत के रूप में लगभग 10 लाख रुपये करने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें
आर्थिक पैकेज से निराश हैं पी चिदंबरम, बोले- सरकार 10 लाख करोड़ के राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान करे
मधुमक्खी पालन से जुड़े ऐलान पर पी चिदंबरम का केंद्र सरकार से सवाल- वित्त मंत्री कृपया बताएं...
MSME को लेकर चिदंबरम ने गडकरी और निर्मला सीतारमण के बयानों का जिक्र करते हुए पूछा- तो, ऋणदाता कौन और उधारकर्ता कौन ?
Enforcement Directorate has filed a chargesheet, in INX media case involving former Union Minister P Chidambaram and his son Karti P Chidambaram and others, in a Delhi Court
— ANI (@ANI) June 2, 2020
एजेंसी का आरोप है कि 2007 में, यूपीए सरकार में वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पी चिदंबरम ने INX मीडिया में बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश की सुविधा दी थी, जिसमें पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी का स्वामित्व था. पिछले साल सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री को बेहद नाटकीय रूप से गिरफ्तार किया था.
VIDEO: SC ने पी चिदंबरम को शर्तों के साथ दी जमानत