
सीएम योगी आदित्यनाथ के अधिकारियों को सख्त निर्देश- कोई भी भूखा न रहे. (फाइल फोटो)
खास बातें
- CM के अधिकारियों को निर्देश- कोई भूखा न रहे
- जरूरतमंदों में मुफ्त राशन बांट रही यूपी सरकार
- आर्थिक मदद के लिए भी बनाई गई है योजना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश देते हुए अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निराश्रितों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए एक हजार रुपए, बीमार होने की दशा में उपचार के लिए दो हजार रुपए और किसी बेसहारा व्यक्ति की मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को पांच हजार रुपए देने की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री मंगलवार को लॉकडाउन में ढील की व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने निर्देश दिया कि कंटेनमेंट ज़ोन में घर तक सामान पहुंचाने की व्यवस्था को जारी रखा जाए. पुलिस पूरी मुस्तैदी से गश्ती करते हुए यह सुनिश्चित करे कि कहीं भीड़ न जमा हो. उन्होंने जनपदों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारियों को कोविड और गैर कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारी इन अस्पतालों की समस्त व्यवस्थाओं की सीधी जानकारी लेते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को देंगे.
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस, पीएसी, दमकल सेवा और रेलवे पुलिस के कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं. चिकित्साकर्मियों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से उनकी ट्रेनिंग लगातार चलाई जाए.
सीएम योगी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियों के सक्रिय रहने से संक्रमण को रोकने में सहायता मिल रही है. उन्होंने प्रमुख सचिव-ग्राम्य विकास और प्रमुख सचिव- नगर विकास को निगरानी समितियों के कार्यों की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां गांवों में राजस्व से जुड़े विवादों को रोकने में भी उपयोगी भूमिका निभा सकती हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जून से खाद्यान्न वितरण अभियान फिर से शुरू हो गया है. उन्होंने निर्देश दिए कि गोदाम से लेकर राशन की दुकान तक सभी व्यवस्थाएं सुचारु ढंग से सम्पन्न किए जाएं. उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद क्रेंद्रों को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए किसानों से गेहूं खरीदने का काम तेजी से किया जाए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)