COVID-19 से जंग जीत कर वापस काम पर लौटा पुलिस ऑफिसर तो लोगों ने इस तरह किया स्वागत, खूब देखा जा रहा Video

लोगों को जागरूक करने के लिए भी मुंबई पुलिस अक्सर ही ट्वीट्स करती रहती है. इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने एक पुलिस ऑफिसर का वीडियो शेयर किया है, जिन्होंने हाल ही में कोरोनावायरस से जंग जीती है.

COVID-19 से जंग जीत कर वापस काम पर लौटा पुलिस ऑफिसर तो लोगों ने इस तरह किया स्वागत, खूब देखा जा रहा Video

मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है.

नई दिल्ली:

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. लोगों को जागरूक करने के लिए भी मुंबई पुलिस अक्सर ही ट्वीट्स करती रहती है. इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने एक पुलिस ऑफिसर का वीडियो शेयर किया है, जिन्होंने कोरोनावायरस से जंग जीती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने वेलकम बैक हीरो बोला. 

वीडियो में कुरला पुलिस स्टेशन का एक ऑफिसर नजर आ रहा है और सभी लोग तालियां बजाते हुए और फूलों के साथ उसका स्‍वागत कर रहे हैं. ट्वीट में मुंबई पुलिस ने लिखा, ''वह हाल ही में कोविड-19 से ठीक है और एक बार फिर अपनी ड्यूटी पर लौटा है''. 

कुछ घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 36 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं बहुत से लोग पुलिस ऑफिसर की तारीफ करते हुए कमंट्स भी कर रहे हैं. कुछ अन्यों ने पुलिस ऑफिसर को आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दीं. 

इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com