
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने शेयर किया फोटो
खास बातें
- लॉकडाउन में मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया फोटो
- बालों से मूंछ बनाती आईं नजर
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है Photo
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने स्टाइल के लिए खूब जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की गिनती अकसर बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस में होती है. लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन में रह रही हैं. बता दें, लॉकडाउन (Lockdown) को अब 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, और अब इसका पांचवा चरण चल रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस घर में रहकर काफी बोर हो गई हैं. एक्ट्रेस इस बात का जिक्र अकसर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी करती हैं.
यह भी पढ़ें
मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया अपना मॉर्निंग रुटीन, यूं विटामिन थेरेपी लेतीं आईं नजर- देखें Video
करण जौहर के कहने पर किरण खेर के गले से हार निकालने लगीं मलाइका अरोड़ा, तो एक्ट्रेस लगीं चिल्लाने- देखें Video
मलाइका अरोड़ा ने Video पोस्ट कर करीना कपूर को कहा- लॉकडाउन में सब बदल दिया, तो एक्ट्रेस बोलींं- लेकिन एक चीज नहीं
हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में मलाइका अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. कभी वह अपने बालों से मूछें बना रही हैं, तो कभी मलाइका अपने मुंह पर ऊंगली रखकर सबको शांत रहने के लिए कह रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे लॉकडाउन के अलग-अलग स्टेज."
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Photo) के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा लॉकडाउन के दौरान भी अपनी फिटनेस का पूरा-पूरा ख्याल रख रही हैं और साथ ही अपने फैन्स को भी योग करने की सलाह देती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे योगा को लेकर बात कर रह थे. मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो खूब वायरल हुआ था.