
मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने कोरोना को लेकर लिखी पोस्ट
खास बातें
- कोरोना संक्रमित हैं मोहिना कुमारी
- इंस्टाग्राम पर शेयर की यह बात
- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आ चुकी हैं नजर
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' फेम एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं. मोहिना कुमारी सिंह और उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण हुआ है. अब मोहिना कुमारी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है और पूरी जानकारी दी है. लेकिन मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की पोस्ट की पहली लाइन ही उनके फैन्स को तंग कर देने वाली है. मोहिना कुमारी ने लिखा है कि वह सो नहीं पा रही हैं.
यह भी पढ़ें
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस मोहेना कुमारी निकलीं कोरोना पॉजिटिव, घर में मौजूद 21 लोग भी हुए संक्रमित
आखिकार घर पहुंचा ये परिवार, लेकिनअब भूखे पेट 'जिंदगी की गाड़ी' खींचना हो रहा है मुश्किल
UPSC Prelims Exam 2020: यूपीएससी इस दिन जारी करेगा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें, जानिए अभी तक का अपडेट
मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा है, 'सो नहीं पा रही हूं, ये शुरुआती दिन हम सभी के लिए काफी मुश्किल भरे हैं, खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए, मैं दुआ करती हूं कि यह वक्त जल्द गुजर जाए. हम ठीक हैं. हमारे पास शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि कई ऐसे लोग भी हैं, जो हमसे कहीं ज्यादा परेशानियां झेल रहे हैं. लेकिन मैं आप सभी को आपके भेजे गए संदेशों, प्रार्थना और प्यार की वजह से आपका शुक्रिया अदा करती हूं. आपका यह प्यार हमारे अंदार उम्मीद को जिंदा रखता है. हम दिल से आप सभी के आभारी हैं. धन्यवाद.'
बता दें कि हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) के अलावा उनके पति सुयश रावत, उनके ससुर और उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी सास कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की चपेट में आए हैं. हालांकि इन लोगों को माइल्ड सिम्प्टम्स बताए गए हैं.