
यह सड़क हादसा सुजानगढ़ के पास हुआ. (सांकेतिक तस्वीर)
खास बातें
- राजस्थान में सुजानगढ़ के पास एक्सीडेंट
- सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
- CM अशोक गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के चुरू जिले में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं एवं एक बच्ची शामिल है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. सुजानगढ़ थाने के उपनिरीक्षक राकेश सांखला ने बताया कि फतेहपुर राजमार्ग पर लोडसर गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब सुजानगढ़ आ रही एक कार की सामने से जा रहे ट्रोले में टक्कर हो गयी.
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोनावायरस निपटने के लिए विधायकों और सांसदों से मांगें सुझाव
‘शराब पीने से मर जाएगा कोरोनावायरस’ वाले बयान पर राजस्थान के कांग्रेस विधायक की सफाई, बताया व्यंग्य
राजस्थान : बुजुर्ग महिला ने मोदी को बताया गहलोत से बेहतर तो राशन बांटते कांग्रेस MLA बोले- राशन छोड़ जाओ, दीया जलाओ
कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कार में सवार लोग खेतड़ी के पास एक गांव से सुजानगढ़ की ओर आ रहे थे. पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है और प्रभावित परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
VIDEO: औरैया हादसे के बाद सतर्क हुआ प्रशासन, ट्रकों के ऊपर बैठे मजदूरों का उतारा जा रहा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)