कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार के कामकाज पर साधा निशाना, कहा- इसे कहते हैं ज्यादा से ज्यादा हेडलाइन...

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार सुर्खियां बटोरने का काम कर रही है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार के कामकाज पर साधा निशाना, कहा- इसे कहते हैं ज्यादा से ज्यादा हेडलाइन...

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं.

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार सुर्खियां बटोरने का काम कर रही है. जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'पहले तो प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि वित्त मंत्री आर्थिक पैकेज की घोषणा करेंगी. फिर, वित्त मंत्री ने पैकेज की घोषणा की. इसके बाद नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की बातों को दोहराया. इसे कहते हैं ज्यादा से ज्यादा हेडलाइन और कम से कम डेडलाइन.'

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि राज्यों को 20 लाख करोड़ रुपये के साथ आगे आना चाहिए. वहीं इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज को लेकर कई ऐलान किए थे. पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोरोनावायरस महामारी के कारण लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूती देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : पैकेज का पिटारा खुल गया या पिट गया?

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com