गांव के घर में मस्ती से डांस कर रहे थे पति-पत्नी, Video शेयर कर बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- मुझे यही देखने की जरूरत...

Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी माथुर (Mini Mathur) ने पति और पत्नी के डांस का वीडियो किया शेयर है, जो खूब देखा जा रहा है.

गांव के घर में मस्ती से डांस कर रहे थे पति-पत्नी, Video शेयर कर बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- मुझे यही देखने की जरूरत...

Viral Video: मिनी माथुर (Mini Mathur) ने शेयर किया वीडियो

खास बातें

  • मिनी माथुर ने शेयर किया वीडियो
  • पति और पत्नी मस्ती में डांस करते आए नजर
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी माथुर (Mini Mathur) लॉकडाउन (Lockdown) में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर समसामियक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने पेश करती नजर आ जाती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कपल अपने गांव में काफी जबरदस्त तरीके से डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो में इन दोनों का डांस देखकर हर कोई हैरान है. वहीं, एक्ट्रेस मिनी माथुर (Mini Mathur Twitter) के द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

 


वीडियो को शेयर करते हुए मिनी माथुर (Mini Mathur) ने लिखा, "हां, आज सुबह मुझे यही देखने की जरूरत थी. उन लोगों को बहुत सारा प्यार, जो 2020 में भी पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहे हैं." मिनी माथुर (Mini Mathur Twitter) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 49 साल की एक्ट्रेस मिनी माथुर अकसर अपने ट्विटर हैंडल से ऐसे वीडियो शेयर करती हैं. 

वहीं, बता दें, मिनी माथुर (Mini Mathur) ने एक्ट्रेस के साथ-साथ टीवी होस्ट भी हैं. उन्होंने इंडियन आइडल को 4 सीजन तक होस्ट किया था. इससे पहले वह एमीटीवी की वीजे थी. इसके अलावा उन्होंने 'आई, मी और मैं (I Me Aur Main)' फिल्म में भी काम किया था. कुछ समय पहले मिनी माथुर ने वेबसीरीज में भी किया था. मिनी माथुर ने प्राइम वीडियो की सीरीज 'माइंड द मल्होत्रा' में नजर आईं थीं.  

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com