
पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में प्रवेश करने के बाद यह पहली बैठक होगी
पीएम मोदी की अगुवाई में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है. यह बैठक 11.30 बजे होगी. पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में प्रवेश करने के बाद यह पहली बैठक होगी. इस मीटिंग में बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें देश में आज से लॉकडाउन का नया चरण शुरू हो गया जोकि 30 जून तक चलेगा. सरकार ने इसे लॉकडाउन के बजाय अनलॉक 1 कहा है. इस चरण में सरकार ने कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है. अब 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कन्टेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. ये दिशानिर्देश आज से लागू होंगे और 30 जून तक प्रभावी रहेंगे.
Video: 'मन की बात' में बोले प्रधानमंत्री मोदी- कोरोना की लड़ाई लंबी