Unlock1 के तहत झारखंड सरकार ने किया इन छूटों का ऐलान

राज्य की हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सरकार ने इसी अधिकार के तहत झारखंड (Jharkhand Unlock1) में भी कई छूटों का ऐलान कर दिया है.

Unlock1 के तहत झारखंड सरकार ने किया इन छूटों का ऐलान

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • लॉकडाउन से निकलने के लिए केंद्र सरकार लाई अनलॉक 1
  • गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश को लागू कर रही है राज्य सरकार
  • झारखंड में दी गई कई तरह की छूट
रांची:

देशव्यापी लॉकडाउन (Coronavirus lockdown) 4.0 के समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार (Central Government) ने कई छूटों की घोषणा कर दी है. इन छूटों पर निर्णय लेने का अधिकार केंद्र ने अनलॉक 1.0 (Unlock1) के तहत राज्य सरकारों को सौंपा है. राज्य की हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सरकार ने इसी अधिकार के तहत झारखंड (Jharkhand Unlock1) में भी कई छूटों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाकों में गृह मंत्रालय द्वारा निर्देशित सभी तरह की गतिविधि होगी. हालांकि धार्मिक स्थलों को अब भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

जानें किन चीजों को खोलने की मिली अनुमति:-

1. मोबाइल सर्विस सेंटर, घड़ी दुकानें, इलेक्ट्रानिक दुकानें, टीवी और कम्प्यूटर से संबंधित सभी दुकानें, कॉल सेंटर.

2. भारी मशीनरी, जेनटेरटर, आइटी के हार्डवेयर पार्ट्स, नेटवर्किंग से संबंधित सामग्री, सॉफ्टेवयर और टेलीकॉम से संबंधित सामग्री.

3. ऑटोमोबाइल सेक्टर

4. ज्वेलरी, चश्मे की दुकान, किचन से संबंधित सारी दुकानें, फर्नीचर, गैरेज, मोटर वर्कशॉप,

5. ग्राहकों को बैठकर नहीं खोलने जाने के शर्त पर रेस्टॉरेंट खोले जायेंगे.

6. जिले के अंदर रिक्शा, टेंपो, ई-रिक्शा और नॉर्मल रिक्शा का परिचालन होगा.

7. धार्मिक स्थल रहेंगे बंद. कंटेनमेंट जोन के बाहर सब खुलेंगे, ऑटो रिक्शा चलेंगे

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com