अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बवाल, डोनाल्ड ट्रम्प बोले- जब लूटपाट होगी तो गोलियां भी चलेंगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने ट्वीट किया, 'मैं पीछे खड़ा नहीं रह सकता और ये सब एक महान अमेरिकन शहर मिनेपोलिस में होते नहीं देख सकता.'

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बवाल, डोनाल्ड ट्रम्प बोले- जब लूटपाट होगी तो गोलियां भी चलेंगी

डोनाल्ड ट्रम्प ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर दो ट्वीट किए हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बवाल
  • जॉर्ज की मौत पर डोनाल्ड ट्रम्प ने किए ट्वीट
  • डोनाल्ड ट्रम्प बोले- लूटपाट की तो गोलियां चलेंगी
मिनेपोलिस:

अमेरिका (America) के मिनेसोटा स्थित मिनेपोलिस शहर में 46 साल के अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत पर बवाल मचा हुआ है. जॉर्ज की मौत के बाद भारी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं. दोषी पुलिसकर्मियों को सजा देने की मांग पर कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए. इस मामले में कुछ देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने ट्वीट किया, 'मैं पीछे खड़ा नहीं रह सकता और ये सब एक महान अमेरिकन शहर मिनेपोलिस में होते नहीं देख सकता. पूरी तरह से नेतृत्व की कमी. या तो मेयर जैकब फ्रे इस मामले में कार्रवाई करें और शहर को नियंत्रित करें या फिर मैं नेशनल गार्ड वहां भेजूंगा और इस काम को ठीक से करूंगा.'

ट्रम्प अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं, 'ये ठग जॉर्ज फ्लॉयड की स्मृति का अनादर कर रहे हैं और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. अभी गवर्नर टिम वॉल्ज से बात की और उनसे कहा कि मिलिट्री पूरी तरह से उनके साथ है. जरा भी मुश्किल होगी और हम नियंत्रण कर लेंगे. जब लूट शुरू होती है तो गोलियां भी चलती हैं. धन्यवाद.'

घटना के बाद बीते बुधवार की देर रात शहर के कई स्टोर्स में लूटपाट की गई. अधिकारियों ने इस बाबत लोगों को चेतावनी दी कि वह किसी भी तरह की हिंसक घटनाएं, लूटपाट बर्दाश्त नहीं करेंगे. जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की जांच की जा रही है. सेंट पॉल के पुलिस प्रमुख टोड एक्सटेल ने कहा, 'हम जानते हैं कि लोगों में गुस्सा है. हम जानते हैं कि बहुत लोग दुखी हुए हैं लेकिन हम इसे अपराध करने के अवसर के रूप में उपयोग करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकते.'

बता दें कि बीते सोमवार को एक रेस्टोरेंट के सिक्योरिटी गार्ड जॉर्ज फ्लॉयड को जालसाजी से जुड़े एक मामले में पुलिस ने पकड़ा था. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जॉर्ज ने गिरफ्तारी के समय किसी तरह का विरोध नहीं किया. पुलिस ने उसके हाथों में हथकड़ी पहनाई और जमीन पर लिटा दिया. जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने उसकी गर्दन को घुटनों से दबा दिया. जॉर्ज कहता रहा कि वह सांस नहीं ले पा रहा है और कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया. जॉर्ज की मौत से लोग आक्रोशित हो गए और रंगभेद की बात पर शहर में बवाल शुरू हो गया.

शहर की कई दुकानों में लूटपाट की खबरें हैं. पुलिस ने लोगों को काबू में करने के लिए आंसू गैस और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया. गोली लगने से एक शख्स की मौत हुई है. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि क्या किसी स्टोर के मालिक ने उस शख्स को गोली मारी है. व्हाइट हाउस ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति ट्रम्प इस घटना से बेहद दुखी हैं और वह चाहते हैं कि जॉर्ज फ्लॉयड को इंसाफ मिले.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com