
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड जून के महीने में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है.
UP Board Class 10th, 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश (UP Board) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप से पहले ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पूरी हो चुकी थीं. यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. नई जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून के महीने में जारी किया जाएगा. इस बात की जानकारी यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने indianexpress.com को दी है. हालांकि, रिजल्ट (UP Board Result) किस दिन जारी किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़ें
UP Board 2020: 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास करने के लिए स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को मिल रही फर्जी कॉल, UP Board ने किया सचेत
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड जून में जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड आज से शुरू करेगा कॉपियां जांचने की प्रक्रिया, जल्द जारी होगा रिजल्ट
उन्होंने बताया, "26 मई तक करीब 90 फीसदी से ज्यादा उत्तरपुस्तिकाओं की चेकिंग हो गई थी. राज्य के कुल 46 जिलों में कॉपियां जांचने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. हालांकि, कुछ जिलों में इवैल्यूएशन की प्रक्रिया चल रही है. कॉपियां जांचने की पूरी प्रक्रिया 31 मई तक पूरी की जाएगी. इसके बाद इवैल्यूएशन के बाद की प्रक्रिया का काम किया जाएगा. रिजल्ट जून के अंत तक जारी किया जा सकता है."
यूपी बोर्ड की तरफ से 23 मई को जारी आधिकारिक बयान में बताया गया था कि कॉपियां जांचने का कुल 82.66 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. इसके अलावा 23 मई तक ग्रीन जोन में 99.8 फीसदी इवैल्यूएशन का काम पूरा हो गया था और ऑरेंज ज़ोन में 95.67 फीसदी कॉपियां जांची जा चुकी थीं. हालांकि, बोर्ड ने बताया था कि रेड ज़ोन में अभी भी कॉपियां जांचने का कार्य पेंडिंग में है. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में करीब 56 लाख स्टूडेंट्सस शामिल हुए थे.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. पिछले साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल के महीने में जारी किया था. लेकिन इस बार कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते रिजल्ट जारी करने में देरी हो गई है. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जून के अंत तक जारी किया जाएगा.
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चली थीं. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक सब्जेक्ट समेत कुल 35 फीसदी नंबर लाने होते हैं.