
दक्षिण मुंबई के होटल फॉर्च्यून में आग लग गई. (सांकेतिक तस्वीर)
खास बातें
- दक्षिण मुंबई के होटल में लगी आग
- 25 डॉक्टरों को बचाया गया
- आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है
महाराष्ट्र के दक्षिण मुंबई (Mumbai) में एक पांच मंजिला होटल में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बचाए गए 25 लोगों में सभी डॉक्टर हैं, जो मेट्रो सिनेमा के पास स्थित होटल फॉर्च्यून में थे, जब वहां आग लगी थी.
उन्होंने आगे बताया, ‘‘आग फर्स्ट मरीन स्ट्रीट पर स्थित होटल की पहली से तीसरी मंजिल पर फैल गई.'' दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बीएमसी द्वारा कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण शहर के विभिन्न होटलों और लॉज में डॉक्टरों और नर्सों सहित आपातकालीन और आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारियों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था की गई है.
इससे पहले 21 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल के पास होटल रिपन के एक लॉजिंग रूम में भीषण आग लग गई थी, जिसे निगम द्वारा क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. (इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थिति शेल्टर होम में आग लगाने के जुर्म में पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)