
यूपीएससी और एसएससी जल्द ही पेंडिंग एग्जाम की तारीखों की घोषणा करेगा.
UPSC and SSC Exam Dates: कोरोनावायरस प्रकोप के चलते यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन और स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कई अहम एंट्रेंस एग्जाम स्थगित कर दिए थे. यूपीएससी और एसएससी के एंट्रेंस एग्जाम देने वाले लाखों उम्मीदवार लंबे समय से एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि यूपीएससी (UPSC) और एसएससी (SSC) पेंडिंग परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा अगले सप्ताह तक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Maharashtra Board Exams: महाराष्ट्र बोर्ड का बड़ा फैसला, 10वीं के कैंसिल हो चुके Geography के पेपर में स्टूडेंटस को ऐसे दिए जाएंगे नंबर
Coronavirus India Update : कोरोनावायरस मरीज़ों का आंकड़ा 1,58,000 के पार, पिछले 24 घंटे में 6,566 नए मामले, 194 की मौत
जब ममता बनर्जी ने अमित शाह से कहा, 'कोरोना संकट को खुद संभालो', तो ये था गृह मंत्री का जवाब
यूपीएससी ने हाल ही में नोटिस जारी करके जानकारी दी थी कि सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए तारीखों की घोषणा 5 जून को की जाएगी. वहीं, एसएससी का कहना है कि वे 1 जून को हालात का जायज़ा लेने के बाद परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करेगा. UPSC और SSC ने कोरोनावायरस के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. इन दोनों आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हर साल करीब 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होते हैं.
UPSC ने इन परीक्षाओं को किया था स्थगित
UPSC की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2020 और सिविल सेवा की मुख्य 2019 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. UPSC ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस / इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जाम, 2020 के लिए अधिसूचना को भी टाल दिया था. इसके अलावा भी कई अहम एग्जाम को स्थगित किया गया है.
SSC ने इन एग्जाम को कर चुका है स्थगित
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने भी जूनियर इंजीनियरिंग (पेपर-1) एग्जामिनेशन, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी औऱ डी एग्जाम और कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के स्किल टेस्ट को कोरोनावायरस के चलते पोस्टपोन कर दिया था.
यूपीएससी का एग्जाम देने वाले उम्मीदवार किसी भी जानकारी के लिए सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें. जबकि SSC का एग्जाम देने वाले उम्मीदवार ssc.nic.in वेबसाइट पर लॉगइन करके एग्जाम से जुड़ी तमाम नई अपडेट के बारे में पता कर सकते हैं.