
Coronavirus: देश में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है.
Coronavirus: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण काबू में आने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,51,767 हो गई है और मृतकों की संख्या 4,337 पहुंच गई है. आंकड़े बताते हैं कि बुधवार को सुबह आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 मरीजों की मौत हुई है. देश में पिछले छह दिनों से प्रतिदिन कोरोना वायरस के छह हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.86 प्रतिशत है, जबकि विश्व औसत 6.36 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि कोविड-19 के लिए अब तक 32,42,160 नमूनों की जांच की गई है. पिछले 24 घंटे में 1,16,041 नमूनों की जांच की गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में लॉकडाउन लागू करने के फैसले को सही बताया है. मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन से कई फायदे हुए हैं और उनमें से सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इसने कोविड-19 के प्रसार की गति को कम किया है. देश में कोविड-19 से निपटने के लिए 10341 क्वारेंटाइन सेंटर, 7195 कोविड देखभाल केन्द्र और 652830 बिस्तर उपलब्ध हैं. केन्द्र ने राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रीय संस्थानों को 113.58 लाख एन95 मास्क और 89.84 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) उपलब्ध कराए हैं. देश की 435 सरकारी प्रयोगशालाओं और 189 निजी प्रयोगशालाओं के जरिए देश में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है.