Coronavirus Updates: देश में कोविड-19 के मामले डेढ़ लाख के पार, रोज 6000 से अधिक नए मरीज

Coronavirus News Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा लॉकडाउन से कई फायदे हुए, इससे कोविड-19 के प्रसार की गति कम हो गई

Coronavirus Updates: देश में कोविड-19 के मामले डेढ़ लाख के पार, रोज 6000 से अधिक नए मरीज

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है.

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण काबू में आने का नाम नहीं ले रहा है.  देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,51,767 हो गई है और मृतकों की संख्या 4,337 पहुंच गई है. आंकड़े बताते हैं कि बुधवार को सुबह आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 मरीजों की मौत हुई है. देश में पिछले छह दिनों से प्रतिदिन कोरोना वायरस के छह हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.86 प्रतिशत है, जबकि विश्व औसत 6.36 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि कोविड-19 के लिए अब तक 32,42,160 नमूनों की जांच की गई है. पिछले 24 घंटे में 1,16,041 नमूनों की जांच की गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में लॉकडाउन लागू करने के फैसले को सही बताया है. मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन से कई फायदे हुए हैं और उनमें से सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इसने कोविड-19 के प्रसार की गति को कम किया है. देश में कोविड-19 से निपटने के लिए 10341 क्वारेंटाइन सेंटर, 7195 कोविड देखभाल केन्द्र और 652830 बिस्तर उपलब्ध हैं. केन्द्र ने राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रीय संस्थानों को 113.58 लाख एन95 मास्क और 89.84 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) उपलब्ध कराए हैं. देश की 435 सरकारी प्रयोगशालाओं और 189 निजी प्रयोगशालाओं के जरिए देश में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है.

Coronavirus in India Latest Updates :

May 28, 2020 10:22 (IST)
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा कोविड-19 से प्रभावित 13 शहरों के नगर निगम आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे.
May 28, 2020 09:44 (IST)
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा तीन देशों के 536 तबलीगी जमात सदस्यों के खिलाफ 12 आरोप पत्र दायर करेगी। पुलिस अभी तक 32 देशों के 374 विदेशी नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर चुकी है.
May 28, 2020 09:19 (IST)
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. दुनिया में किसी भी देश में कोविड-19 के कारण इतने अधिक लोगों की मौत नहीं हुई.
May 28, 2020 09:18 (IST)
देश में कोरोना के मामले बढ़े :-

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-158333

अब तक ठीक हुए- 67692

अब तक हुई मौत- 4531

24 घंटे में नए 6566 मामले, 194 मौत

रिकवरी रेट- 42.75 %
May 28, 2020 08:19 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से निपटने और चक्रवात 'अम्फान' से हुए नुकसान को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला तेज करते हुए विपक्षी दल भाजपा ने राज्य सरकार की नौ ''नाकामियों'' की सूची बनाई है.
May 28, 2020 07:43 (IST)
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड -19 की वजह से जारी लॉकडाउन में शहरी क्षेत्र में जारी बंदिशों में कुछ और छूट देने की घोषणा करते हुए इन इलाकों में भी औद्योगिक गतिविधियों की अनुमति दे दी है.
May 28, 2020 07:43 (IST)
केंद्र सरकार के ''वंदे भारत'' मिशन के तहत शुरू की गई विशेष उड़ानों से विदेशों में फंसे गुजरात के 1,900 से अधिक निवासियों को घर लाया गया है.
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com