
बंदर ने बाघ को मारा जोरदार थप्पड़, Attack करने आया तो हुआ ऐसा... देखें Video
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पुराना वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. बंदरों को सबसे शैतान जानवर माने जाते हैं. वो किसी भी तरह बाकी जानवरों को परेशान करते हैं. इस बार बंदर ने बाघ के मजे लिए. जी हां, पेड़ पर चढ़कर बंदर ने बाघ को जोरदार थप्पड़ (Monkey Slaps Tiger) जड़ दिया. बाघ कहां शांत बैठने वाला था, जैसे ही वो अटैक करने के लिए हवा में उछला तो बंदर ने पेड़ पर लटककर उसके खूब मजे लिए. इस वीडियो को ट्वटिर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
शेर ने घेरा तो हवा में उड़ गई भैंस, जान बचाने के लिए नदी में कूदी तो तीन शेरों ने किया ऐसा... देखें Viral Video
रश्मि देसाई डांस करते हुए यूं अलग-अलग अंदाज में आईं नजर, बार-बार देखा जा रहा Video
दो मगरमच्छ के बीच हुई खतरनाक जंग, एक ने जबड़े से पकड़ा मुंह तो दूसरे ने किया ऐसा... देखें Fight का पूरा Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ पेड़ के नीचे बैठा था. ऊपर बंदर बैठा था, वो बाघ के पास आया और थप्पड़ जड़कर ऊपर जाकर बैठ गया. थप्पड़ पड़ते ही बाघ उठ खड़ा हुआ और बंदर पर अटैक करने की कोशिश करने लगा. बंदर यहीं नहीं ठहरा, वो पेड़ पर लटककर बाघ के और मजे लेने लगा. उसने बाघ के तब तक मजे लिए जब तक वो थक नहीं गया.
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अगर आपने देखा नहीं है... तो जरूर देखें, बंदर ने बाघ के मजे लिए.'
देखें Video:
If you haven't seen this...
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 28, 2020
An old one where monkey trolls the tiger.
Much before the trolls here sharpened their skill pic.twitter.com/fv01hk1lqX
इस वीडियो को सुशांत नंदा ने 28 मई की सुबह शेयर किया है, जिसके अब तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
monkey's not leaving them..
— Guru.. (@wanderrringmind) May 28, 2020
Many trolls here will retire today after watching this..
— Sumti Jain (@sumtijain26) May 28, 2020
Hahah.. superb sir.. made my day smile
— Sravani (@sravani950570) May 28, 2020
Funny monkey , How Dare
Badaa hi battamij hey ye bandar
— KaduSatya (@GhorKaliYugHey) May 28, 2020