
दो मगरमच्छ के बीच हुई खतरनाक जंग, एक ने जबड़े से पकड़ा मुंह तो दूसरे ने किया ऐसा...
दक्षिण कैरोलिना (South Carolina) में एक वीडियो (Viral Video) में दो मगरमच्छों को लड़ते (Alligators Fight) हुए पकड़ा गया, जिसने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया. लड़ाई करीब दो घंटे तक चली. ये घटना हिल्टन हेड लेक्स के पास द गोल्फ क्लब में हुई. उन्होंने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है. फॉक्स 35 के अनुसार, मैथ्यू प्रोफिट उस समय दोस्तों के साथ गोल्फ खेल रहा था, तब उन्हें दो मगरमच्छ लड़ते दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें
शेर और शेरनी के बीच हुई जबरदस्त जंग, 'रानी' की दहाड़ सुन 'जंगल के राजा' ने किया ऐसा... देखें Viral Video
लड़के ने गार्डन में बैठकर सुरीली आवाज़ में गाया बाहुबली का 'सबसे मुश्किल' गाना, 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video
लगी इतनी तेज गर्मी, मालकिन ने खोला फ्रिज तो अंदर जाकर लेट गया कुत्ता और फिर... देखें Video
इस वीडियो को पिछले हफ्ते गुरुवार को शेयर किया गया है. प्रोफिट ने कहा, 'वो कुछ मिनट तक ऐसे ही लेटे रहे. फिर दोनों ने एक-दूसरे के मुंह को पकड़ लिया और इधर-उधर लोटने लगे. ऐसा लग रहा था कि वो एक-दूसरे को अपनी शक्ति दिखा रहे थे. ये लड़ाई लगभग दो घंटे चली. '
हिल्टन हेड लेक्स ने वीडियो साझा करते हुए इसे "अचानक मौत का नाटक" बताया. नीचे दिया गया वीडियो देखें, और वॉल्यूम बढ़ाना न भूलें:
इस वीडियो के अब तक 7.9 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 12 हजार से ज्यादा शेयर्स हो चुके हैं. फेसबुक पर इस वीडियो को देखकर लोग डर गए. एक यूजर ने लिखा, 'मैंने इस तरह का वीडियो पहली बार देखा है. काफी डरावना है.'
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब मैं कभी गोल्फ नहीं खेलूंगा.' प्रोफिट ने बताया कि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. लेकिन इस तरह की लड़ाई पहली बार देखी गई है.