दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सख्त चेकिंग के चलते जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हुई

डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ और मीडियाकर्मियों को भी अपने आईडी कार्ड के साथ आवाजाही की अनुमति दी जा रही है.

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सख्त चेकिंग के चलते जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हुई

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील होने के बाद जाम जैसी स्थिति...(फाइल फोटो)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:

गाजियाबाद प्रशासन द्वारा जिले की सीमा सील किये जाने के बाद दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर बुधवार को जाम जैसी स्थिति रही. अधिकारियों ने वाहनों की आवाजाही को लेकर बेहद सख्ती बरती और सिर्फ उन्हें ही अनुमति प्रदान की जिनके पास वैध यात्रा पास था या आवश्यक सेवाओं से जुड़े थे. गाजियाबाद पुलिस के उपाधीक्षक राकेश मिश्रा ने कहा कि यात्रियों की जांच के कारण यातायात धीमी गति से आगे बढ़ा. उन्होंने कहा, ‘‘बिना वैध पास के सीमा पार करने की कोशिश करने वालों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.''

जिले में कोविड-19 मामलों के बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने सोमवार रात से सीमाओं को फिर से सील कर दिया है. पुलिस ने कहा कि दिल्ली की तरफ से आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को वैध पास के साथ जाने की अनुमति दी जा रही है. डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ और मीडियाकर्मियों को भी अपने आईडी कार्ड के साथ आवाजाही की अनुमति दी जा रही है.

गाजियाबाद के यातायात निरीक्षक-2 बी पी गुप्ता ने कहा, ‘‘हम उन यात्रियों को चालान जारी कर रहे हैं, जिनके पास आवाजाही के लिए वैध पास नहीं हैं और उन्हें उनके घर वापस भेज रहे हैं. उन व्यक्तियों के भी चालान किए गए हैं, जिन्होंने चेहरे पर मास्क नहीं लगा रखे.''
 

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील, ट्रैफिक जाम में फंसे सैकड़ों लोग


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com