अजय देवगन ने पिता वीरू देवगन को बरसी पर किया याद, बोले- आपको गए हुए एक साल हो गया...

अजय देवगन (Ajay Devgn) पिता को याद कर हुए भावुक. उन्होंने पिता वीरू देवगन को याद करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह उनके साथ नजर आ रहे हैं.

अजय देवगन ने पिता वीरू देवगन को बरसी पर किया याद, बोले- आपको गए हुए एक साल हो गया...

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पिता वीरू देवगन (Veeru Devgn) को किया याद

खास बातें

  • अजय देवगन ने पिता वीरू देवगन को पहली बरसी पर किया याद
  • अजय देवगन ने कहा कि आपको गए हुए एक साल हो गया...
  • अजय देवगन का पिता के लिए किया ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन (Veeru Devgan) के निधन को एक साल हो गया है. ऐसे में अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने पिता को याद करते हुए भावुक नजर आए. उन्होंने पिता वीरू देवगन को याद करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह पिता के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि पापा मैं आपको अपने आस-पास महसूस कर सकता हूं. अजय देवगन द्वारा अपने पिता के लिए साझा किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही एक्टर के फैंस इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. 


अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पिता वीरू देवगन (Veeru Devgan) को पुण्यतिथि पर याद करते हुए लिखा, "प्रिय पापा, आपको गए हुए एक साल हो चुका है. हालांकि, मैं अब भी आपको अपने साथ महसूस कर सकता हूं. शांत, देखभाल करने वाला, प्रोटेक्टिव; आपकी मौजूदगी का एहसास हमेशा मेरे साथ रहेगा." अजय देवगन के इस वीडियो में उनके पिता के साथ एक्टर की कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं. बता दें कि वीरू देवगन ने कई फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया है. उन्होंने फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' से अपने करियर की शुरुआत की थी. 

वहीं, अजय देवगन (Ajay Devgn) की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आए थे. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ उनकी पत्नी काजोल भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं. एक्टर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था. फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी. इसके अलावा अजय देवगन जल्द ही 'मैदान' और 'भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आने वाले हैं. हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस के कारण रोक दी गई है. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com