
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने बाद घरेलू उड़ाने शुरू होने के बाद पहले दिन 832 उड़ानों में 58,318 यात्रियों ने सफर किया.
Airports are abuzz & passengers are back in air.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 26, 2020
58,318 passengers flew to their destinations on 832 flights on the first day, 25th May till midnight.
Operations have started in Andhra Pradesh from today. These numbers are all set to soar higher.@PMOIndia@MoCA_GoIpic.twitter.com/eWB9KeS9W9
यह भी पढ़ें
AAP नेता संजय सिंह का रेल मंत्री पर हमला, पूछा-जवाब दीजिये 2 दिन के बजाय 9 दिन में ट्रेन क्यों पहुंची?
Coronavirus Weekly Tracker: 26 मई तक मरीजों की संख्या 1,45,380, ठीक हुए 60,490, अभी 80,722 मरीजों का इलाज जारी
Coronavirus: हर गले का दर्द कोरोनावायरस नहीं! जानें बदलते मौसम में गले में दर्द की वजह और घरेलू नुस्खे
करीब दो महीने के बाद सोमवार को भारतीय आकाश में वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन दोबारा शुरू हुआ. हालांकि परिचालन शुरू होने के पहले दिन कई तय उड़ानें रद्द हो गयीं. विमानन सेवा की शुरुआत के पहले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 14 स्थानों के लिये 47 उड़ानों का परिचालन किया. वहीं, गोवा के लिये तय 13 उड़ानों में महज तीन उड़ानें ही गंतव्य पहुंच पायीं. मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने एक बयान में बताया कि सात विमानन कंपनियों ने 14 स्थानों के लिये 47 उड़ानों का परिचालन किया. इन उड़ानों से अनुमानित तौर पर 4,852 लोगों ने यात्रा की. इनमें 3,752 यात्री जाने वाले और 1,100 यात्री आने वाले शामिल रहे. बयान में कहा गया कि सर्वाधिक यात्री दिल्ली-मुंबई मार्ग के रहे. उसने कहा कि सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने का परामर्श दिया गया. मुंबई आने वाले सभी यात्रियों के बायें हाथ पर निशान बनाया गया. इन्हें वृहन्न मुंबई नगर निगम की व्यवस्था के तहत सात दिन अलग-थलग रहना होगा.