
सोनू सूद (Sonu Sood) का ट्वीट हुआ वायरल
खास बातें
- सोनू सूद का ट्वीट हुआ वायरल
- शख्स ने गर्लफ्रेंड से मिलवाने की मांगी मदद
- एक्टर ने भी दिया करारा जवाब
कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार देश में पांव पसार रहा है. इसकी दहशत को देखते हुए सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते मजदूरों को सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि, इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) संकट के इस समय में मसीहा बनकर सामने आए हैं और वह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. जनता ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद से मदद मांग रही है. अब हाल ही में एक शख्स ने एक्टर से अजीबो-गरीब तरह की गुहार लगा दी.
थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई .. सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी । https://t.co/mD7JEMgD3q
— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2020
यह भी पढ़ें
Sonu Sood को शख्स ने बताया, 'बिहार में उनकी मूर्ति बनवाने की हो रही तैयारी', तो एक्टर बोले- भाई इस पैसे को...
शख्स ने सोनू सूद से मांगी मदद, कहा- 'घर में फंसा हूं, ठेके तक पहुंचा दो', तो एक्टर बोले- ठेके से घर तो पहुंचा...
सोनू सूद ने की प्रवासी मजदूरों की मदद तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा- Thank You
जहां लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोग अपने घर जल्द से जल्द पहुंचना चाहते हैं, वहीं एक शख्स ने सोनू सूद (Sonu Sood) से अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए मदद मांगी. शख्स ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, "सोनू सूद भैया, एक बार गर्लफ्रेंड से ही मिलवा दीजिए... बिहार ही जाना है." शख्स की इस अजीब मांग पर एक्टर ने रिएक्ट किया.
सोनू सूद (Sonu Sood) ने शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई... सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी." एक्टर के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, संकट के समय में सोनू सूद (Sonu Sood Twitter) के इस काम की चारों तरफ सराहना हो रही है. हर कोई एक्टर की दरियादिली का कायल हो गया है. लोग लगातार सोशल मीडिया के जरिए उनके तारीफ कर रहे हैं. कोई सोनू के लिए कविता लिख रहा है, तो कोई उन्हें भगवान का दर्जा दे रहा है.