
करण जौहर (Karan Johar) के घर में निकले दो लोग कोरोना (Corona) पॉजिटिव
खास बातें
- करण जौहर के घर में निकले कोरोना पॉजिटिव
- बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने ट्वीट कर दी जानकारी
- करण जौहर परिवार समेत 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में
कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में फैलता ही जा रहा है. बॉलीवुड कलाकारों का घर भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा है. अब हाल ही में बॉलीवुड के प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) के घर में भी दो लोग कोरोना का शिकार हो गए हैं. इस बात की जानकारी करण जौहर ने ट्वीट करके दी है. करण जौहर (Karan Johar Twitter) ने ट्वीट करते हुए बताया कि उनके घर में काम करने वाले दो लोगों को कोरोना (Corona) हो गया है. जिसके बाद उन्हें उनकी बिल्डिंग के ही एक हिस्से में क्वारंटीन में रखा गया है.
— Karan Johar (@karanjohar) May 25, 2020
यह भी पढ़ें
प्रियंका गांधी ने CM योगी आदित्यनाथ का Video शेयर कर पूछा- क्या यूपी में कोरोना वायरस के 10 लाख से ज्यादा मरीज हैं
अक्षय कुमार ने लॉकडाउन के बीच की विज्ञापन की शूटिंग, Photo शेयर कर एक्टर बोले- जब लोग घर पर बैठे हैं तब...
Coronavirus Live Update: WHO ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का कोरोनावायरस के इलाज के लिए ट्रायल रोका
करण जौहर (Karan Johar Twitter) ने ट्वीट करते हुए बताया, "मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि हमारे घर में काम करने वाले स्टॉफ के दो लोग कोरोना (Corona) पॉजिटिव निकले हैं. जैसे ही उन लोगों को लक्षणों का पता चला, वैसे ही दोनों को हमारी बिल्डिंग के एक सेक्शन में क्वारंटीन में रख दिया गया. इस बारे में बीएमसी को तुरंत जानकारी दे दी गई. जिसके बाद नियमों के अनुसार बिल्डिंग में किटनाशक का छिड़काव किया गया. परिवार के बाकी लोग और स्टॉफ मेंबर्स सुरक्षित हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं."
करण जौहर (Karan Johar) ने बताया कि उन सबने कोरोना का टेस्ट भी कराया, लेकिन सबका टेस्ट निगेटिव निकला. करण जौहर ने आगे कहा, "लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए हम सब 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेश में रहेंगे, हम लोगों की सुरक्षा
वाले अपने निश्चय पर खड़े रहेंगे और सभी नियमों का सख्ताई से पालन करेंगे." करण जौहर के इस ट्वीट पर लोग खूब
कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.