
कांग्रेस नेता संजय निरुपम में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संकट के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दोषी ठहराया है. निरुपम ने उद्धव पर गठबंधन के सहयोगी दलों से संवाद नहीं करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि निरुपम पहले शिवसेना में ही थे, बाद में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक केस महाराष्ट्र में ही दर्ज किए गए हैं. यहां केसों की संख्या 52667 तक पहुंच गई है. राज्य में 1695 लोगों को इस वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है, वहीं 15 हजार 786 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 35186 है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना ने कहर बरपा रखा है.
भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.45 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,45,380 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,167 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 60,491 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.