Coronavirus LIVE Updates : बीते 24 घंटे में कोरोना के 6535 नए मामले, 146 की मौत

Coronavirus (COVID-19) News LIVE Updates: मंत्रालय ने बताया कि देश में 60491 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट सुधरकर 41.60% हो गई है.

Coronavirus LIVE Updates : बीते 24 घंटे में कोरोना के 6535 नए मामले, 146 की मौत

Coronavirus Lockdown Live Update: जारी है कोरोनावायरस के खिलाफ जंग

Coronavirus Live Update: देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 6535 नये मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1,45,380 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,167 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 146 लोगों की मौत हुई. मंत्रालय ने बताया कि देश में 60491 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट सुधरकर 41.60% हो गई है. 

Coronavirus COVID-19 LIVE Updates in Hindi :-

May 26, 2020 09:17 (IST)
देश मे कोरोना के मामले बढ़े

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-145380

अब तक ठीक हुए--60491

अब तक हुई मौत-4167

24 घन्टे में 6535 नए मामले, 146 मौत

रिकवरी रेट: 41.60 %
May 26, 2020 08:46 (IST)
कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दो महीने से अधिक समय से इज़राइल में फंसे करीब 115 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का विमान मंगलवार को यहां से रवाना हो गया.
May 26, 2020 08:14 (IST)
इजराइली दूतावास ने सोमवार को यहां कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए भारत और इजराइल संयुक्त रूप से शोध और विकास कार्य करेंगे.
May 26, 2020 05:32 (IST)
WHO ने सुरक्षा चिंताओं की वजह से मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का कोरोनावायरस के इलाज के लिए ट्रायल रोका : न्यूज एजेंसी AFP
May 26, 2020 05:32 (IST)
राजस्थान में पान, गुटखा, तम्बाकू की बिक्री की अनुमति मिली , रेड जोन में खुलेंगे पार्क
 राजस्थान सरकार ने सोमवार को राज्य में पान गुटखा,तम्बाकू की बिक्री और रेड जोन में सार्वजनिक पार्को, टैक्सी और कैब सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. 
May 26, 2020 05:32 (IST)
सांसद हनुमान बेनीवाल ने थाना प्रभारी आत्महत्या मामलें की सीबीआई जांच की मांग की
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने चूरू जिले के राजगढ़ थाने के प्रभारी के आत्महत्या मामलें की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. 
May 26, 2020 05:32 (IST)
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने घरेलू उड़ानों के लिए जारी किए दिशानिर्देश
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए घरेलू उड़ानों, ट्रेन, और अंतर-राज्यीय बस के यात्रियों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने, मास्क लगाने और हैंड सेनिटाइजर लेकर चलने को कहा है. 

May 26, 2020 05:31 (IST)
ईद की नमाज के लिए इकट्ठा होने पर 25 के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के लिए कथित तौर पर इकट्ठा हुए 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 
May 26, 2020 05:31 (IST)
नोएडा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 453 वाहनों का चालान, छह वाहन जब्त
जनपद गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सोमवार को 453 वाहनों का चालान काटा गया। पुलिस ने छह वाहनों को जब्त भी किया है. 
May 26, 2020 05:31 (IST)
बिहार में कोविड-19 के 163 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 2,737 हुई
बिहार में कोविड-19 के 163 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,737 हो गई है. 
May 26, 2020 05:31 (IST)
असम में 156 नये मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंची
असम में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 156 नये मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले 500 के पार पहुंच गये. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी. 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com