
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से लूटपाट का अनोखा मामला सामने आया है। जहां पर एक युवती ने अपने मकान मालिक के साथ 3 साल तक प्रेम प्रसंग में रहने के बाद शादी रचा ली। उसके बाद दुल्हन युवक के लाखों रुपये के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई। यहीं नहीं अब युवती दूल्हे को जान से मारने की धमकी भी दे रही है। धमकी मिलने के बाद युवक लड़की के खिलाफ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी की होंगी 750 रैलियांः 10 करोड़ लोगों तक ऐसे पहुंचेगी भाजपा
अनुराग ने अपनी पत्नी के खिलाफ की शिकायत
ये पूरा मामला बेगूसराय शहर के लोहिया नगर मोहल्ला का है। जहां पर अनुराग कुमार नाम के एक युवक ने पुलिस थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 25 वर्षीय युवक ने पत्नी पर शादी के बाद पैसे लूटने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। अनुराग कुमार का कहना है कि 4 साल पहले मौसम कुमारी नाम की लड़की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए उसके मकान में किराएदार के रूप में रहने के लिए आई थी। जो कि डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव की रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: Vivo ने लांच किया ट्रिपल कैमरे वाला शानदार स्मार्टफोन, जानें क्या कुछ है ख़ास
2019 में दोनों ने रचाई थी शादी
किराएदार के तौर पर रहने के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया। इस बीच युवती की पंचायती राज विभाग में लेखपाल के पद पर नौकरी लग गई। जिसके बाद युवती के कहने पर अनुराग और मौसम कुमारी ने अप्रैल 2019 में भागलपुर के एक मंदिर में शादी कर ली। किराएदार के तौर पर रहते हुए मौसम कुमारी के पढ़ाई के अलावा उसके सारे खर्चे अनुराग कुमार उठाता था। वहीं शादी के बाद भी मौसम कुमारी अनुराग के साथ उसके घर पर रहती थी। इस दौरान उसने लाखों के जेवरात और अन्य सामान खरीदे थे।
मां की तबीयत खराब होने की बात कह गई थी मायके
अनुराग कुमार का आरोप है कि मौसम कुमारी ने जनवरी 2020 में अपने मां की तबीयत खराब होने की बात कही और अपने मायके चली गई। लेकिन इस दौरान वो अपने पति के घर से 60 ग्राम के जेवरात भी ले गई। मायके जाने के बाद युवती ने अनुराग से दो बार में 1 लाख रुपये भी अकाउंट में ट्रांसफर कराए थे।
यह भी पढ़ें: छत पर खेती: ऐसा कर दिखाया है इस आदमी ने, उगाते हैं 120 किलो चावल
फोन पर दी जान से मारने की धमकी
अनुराग का कहना है कि जब भी उसे घर आने के लिए कहता तो वो टालमटोल कर देती। वहीं अब युवती का कहना है कि वो कभी घर वापस नहीं आएगी और अनुराग को फोन करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अनुराग कुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ लोहियानगर ओपी में शिकायत दर्ज कराई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अनुराग कुमार ने साक्ष्य के साथ एक आवेदन दिया है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2020: 10वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।