बिहार में चुनाव नमो-नीतीश के चेहरे पर लड़ा जाएगा : सुशील मोदी

बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बयान का जवाब दिया

बिहार में चुनाव नमो-नीतीश के चेहरे पर लड़ा जाएगा : सुशील मोदी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो).

पटना:

बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी की पहचान एक संकटमोचक की रही है. कोरोना और लॉकडाउन के बाद विपक्ष के एनडीए में तनाव के बयान के बाद सुशील मोदी ने सोमवार को साफ किया कि एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव नमो-नीतीश के विश्वसनीय चेहरे पर ही लड़ेगा.

हालांकि सुशील मोदी ने अपने बयान के पीछे बिना नाम लिए माना कि वे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के उस बयान का जवाब दे रहे हैं जिसमें उन्होंने आशंका जताई थी कि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. मोदी ने अपने बयान में कहा कि महागठबंधन के तीन प्रमुख घटक जब राजद के नेतृत्व थोपने का विरोध करते हुए अलग रणनीति बनाने में लगे हैं, तब विपक्ष की चिंता का पारा बढ़ रहा है. सीनियर लोग संकट प्रबंधन में लगाए गए.

फिर उन्होंने शिवानंद तिवारी का नाम लिए बिना कहा कि लालू प्रसाद को जेल पहुंचाने का दाग मिटाने के लिए जिन्हें संन्यास तोड़कर सक्रिय राजनीति में लौटना पड़ा, वे काल्पनिक बयान दे रहे हैं. उन्हें एनडीए के बजाय महागठबंधन की चिंता करनी चाहिए. निश्चित रूप से सुशील मोदी के बयान से साफ है कि वे इस सम्बंध में कोई अनायास विवाद को तूल नहीं देना चाहते.

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जब भी चुनाव हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वसनीय,अनुभवी और गरीबों की सेवा में तत्पर नेतृत्व में ही एनडीए जनता के बीच जाएगी.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com