
Coronavirus India Live Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या
Coronavirus Live Update: देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में सर्वाधिक बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,31,868 हो गई है जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान (सीबीपीएसीएस) में कोविड-19 के मरीजों के लिए बने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करने के बाद कहा कि देश में जांच करने की क्षमता बढ़ी है और रोजाना 1,50,000 नमूनों की जांच की जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘ कल ही हमने 1,10,397 नमूनों की जांच की थी. कल तक हमने 29,44,874 नमूनों की जांच कर ली है.'' हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में अब 422 सरकारी और 177 निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच की जा रही है.
India Coronavirus Lockdown Latest News Updates in Hindi:
रात के 12 बज चुके है और 5 घंटे बाद भी हमारे पास महाराष्ट्र सरकार से कल की 125 ट्रेनों की डिटेल्स और पैसेंजर लिस्टें नही आयी है। मैंने अधिकारियों को आदेश दिया है फिर भी प्रतीक्षा करे और तैयारियाँ जारी रखे।
- Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 24, 2020
Chhattisgarh: The terminal building of S.V Airport, Raipur was disinfected and sanitized by Central Warehousing Corporation today. pic.twitter.com/1EfbMqjUmo
- ANI (@ANI) May 25, 2020
दिल्ली-तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार को गोवा पहुंचे 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिन से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों में रविवार को 73 नये मरीज जुड़ गये जिससे प्रदेश में महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 317 हो गया है और पूरा राज्य ऑरेंज जोन में आ गया.
झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के 20 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 370 हो गई है। यह जानकारी एक सरकारी बुलेटिन में दी गई.