Coronavirus Live Update: दिल्ली पुलिस के 450 पुलिसकर्मियों को कोरोना का संक्रमण

Coronavirus Live Update; देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में सर्वाधिक बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई.

Coronavirus Live Update: दिल्ली पुलिस के 450 पुलिसकर्मियों को कोरोना का संक्रमण

Coronavirus India Live Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या

Coronavirus Live Update: देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में सर्वाधिक बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,31,868 हो गई है जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान (सीबीपीएसीएस) में कोविड-19 के मरीजों के लिए बने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करने के बाद कहा कि देश में जांच करने की क्षमता बढ़ी है और रोजाना 1,50,000 नमूनों की जांच की जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘ कल ही हमने 1,10,397 नमूनों की जांच की थी. कल तक हमने 29,44,874 नमूनों की जांच कर ली है.'' हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में अब 422 सरकारी और 177 निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच की जा रही है. 

India Coronavirus Lockdown Latest News Updates in Hindi​: 

May 25, 2020 09:47 (IST)
अमेरिका ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों में मदद के लिए उसे 60 लाख डॉलर देगा.
May 25, 2020 09:19 (IST)
देश मे कोरोना के मामले बढ़े:-

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-138845

अब तक ठीक हुए--57721

अब तक हुई मौत-4021

24 घन्टे में नए 6977  मामले, 154 मौत

24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले

रिकवरी रेट- 41.57 %
May 25, 2020 08:58 (IST)
अब तक दिल्ली पुलिस के 450 पुलिसकर्मियों को कोरोना का संक्रमण

जामिया नगर,लाजपत नगर,उत्तम नगर,फर्श बाज़ार, नार्थ एवेन्यू और नंद नगरी के एसएचओ के एसएचओ और  एडिशनल डीसीपी शाहदरा कोरोना का संक्रमण. एक पुलिसकर्मी की मौत

May 25, 2020 08:43 (IST)
रेलमंत्री पीयूष गोयल का महाराष्ट्र सरकार पर निशाना
 'रात के 12 बज चुके है और 5 घंटे बाद भी हमारे पास महाराष्ट्र सरकार से कल की 125 ट्रेनों की डिटेल्स और पैसेंजर लिस्टें नही आयी है. मैंने अधिकारियों को आदेश दिया है फिर भी प्रतीक्षा करे और तैयारियाँ जारी रखें'
May 25, 2020 08:08 (IST)
छत्तीसगढ़ एयरपोर्ट को किया गया सैनेटाइज 
आज से घरेलू हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं. इसको देखते हुए रायपुर के एसवी एयरपोर्ट को संक्रमण रहित और सैनिटाइज किया गया है.
May 25, 2020 05:52 (IST)
तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला, सहायक अधीक्षक संक्रमित पाए गए

तिहाड़ जेल में तैनात 45 वर्षीय सहायक अधीक्षक में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. जेल अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय कारागर में संक्रमण का यह पहला मामला सामने आया है. संक्रमित पाए गए अधिकारी केंद्रीय कारागार नंबर-7 में तैनात हैं और तिहाड़ जेल कर्मचारी आवास परिसर में रहते हैं.

May 25, 2020 05:51 (IST)
कोविड-19 : गोवा में संक्रमण के 11 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 66 हुई
दिल्ली-तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार को गोवा पहुंचे 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. 
May 25, 2020 05:51 (IST)
उत्तराखंड में 73 नये कोविड-19 मरीज, पूरा राज्य ऑरेंज जोन में
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिन से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों में रविवार को 73 नये मरीज जुड़ गये जिससे प्रदेश में महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 317 हो गया है और पूरा राज्य ऑरेंज जोन में आ गया. 
May 25, 2020 05:51 (IST)
यूपी में कोविड-19 संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या पहुंची 161
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के रविवार को 254 नए मामले आए और राज्य में अब तक इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 161 हो गई है. 

May 25, 2020 05:50 (IST)
कोविड-19 के आंकड़ों के मुद्दे पर भाजपा कर रही घटिया राजनीति: आप
कोरोना वायरस महामारी के कारण दिल्ली में होने वाली मौतों की संख्या के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने रविवार को भाजपा पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया.

May 25, 2020 05:50 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 20 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 370 हुई
झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के 20 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 370 हो गई है। यह जानकारी एक सरकारी बुलेटिन में दी गई. 
May 25, 2020 05:50 (IST)
कोविड-19: असम में 46 नए मामले, कुल मामलों की संख्या करीब 400 हुई
असम में रविवार को कोरोना वायरस के 46 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 392 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी. 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com