Coronavirus Weekly Tracker: 25 मई तक देश में 1,38,845 केस, मरने वालों की संख्या हुई 4,021

देश में सोमवार को यानी 25 मई कोे लगातार चौथे दिन, एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में 6,977 नये मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1,38,845 हो गए हैं.

Coronavirus Weekly Tracker: 25 मई तक देश में 1,38,845 केस, मरने वालों की संख्या हुई 4,021

Coronavirus Weekly Tracker : देश में मरीजों की संख्या 1,38,845 पहुंच गई है.

नई दिल्ली :

देश में सोमवार को यानी 25 मई कोे लगातार चौथे दिन, एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में 6,977 नये मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1,38,845 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,021 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में  154 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले रविवार को 6767 नए मरीज़ मिले थे. हालांकि, राहत की बात यह है कि 57721 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 41.57 प्रतिशत पर पहुंच गया है

k5fdnbo

24 मई को कोरोना के मरीजों की संख्या
देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है.  मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 73,560 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 54,440 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.  स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब 41.28 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.' कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.  शनिवार सुबह से जिन 147 लोगों की मौत हुई है उनमें से 60 महाराष्ट्र में, 27 गुजरात में, 23 दिल्ली में, नौ मध्य प्रदेश में, सात राजस्थान में, पांच तमिलनाडु में, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में चार-चार, तीन उत्तर प्रदेश में, एक-एक मरीज की मृत्यु आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, उत्तराखंड और झारखंड में हुई. 

tkkt9cm8

अब तक संक्रमण से देश में कुल 3,867 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,577 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 829 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है.  मध्य प्रदेश में यह संख्या 281 है, पश्चिम बंगाल में 269 और दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 231 है. 

राजस्थान में संक्रमण के कारण 160 लोगों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 155 की, तमिलनाडु में 103 की और आंध्र प्रदेश में 56 लोगों की मौत हुई. 

कोविड-19 के कारण तेलंगाना में मृतक संख्या 49, कर्नाटक में 42 और पंजाब में 39 पहुंच गई है। जम्मू-कश्मीर में 21 लोगों की, हरियाणा में 16 की, बिहार में 11 की, ओडिशा में सात की, केरल, झारखंड तथा असम में चार-चार लोगों की मौत हुई. 

चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में संक्रमण से तीन-तीन लोगों की मौत हुई, उत्तराखंड में दो लोगों की मौत हुई और मेघालय एक व्यक्ति की मौत हुई.  मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक संक्रमण से मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे.

देश में संक्रमण के सर्वाधिक 47,190 मामले महाराष्ट्र में, तमिलनाडु में 15,512, गुजरात में 13,664 और दिल्ली में 12,910 मामले हैं.  राजस्थान में संक्रमण के 6,742 मामले, मध्य प्रदेश में 6,371 मामले, उत्तर प्रदेश में 6,017 मामले हैं। पश्चिम बंगाल में 3,459 मामले, आंध्र प्रदेश में 2,757 मामले और बिहार में 2,380 मामले हैं। पंजाब में संक्रमितों की संख्या 2,045, तेलंगाना में 1,813, कर्नाटक में 1,959, जम्मू-कश्मीर में 1,569 और ओडिशा में यह संख्या 1,269 है. 

हरियाणा में कोविड-19 के 1,132 मामले, केरल में 795 मामले, झारखंड में 350 मामले और असम में 329 मामले अब तक सामने आए हैं. उत्तराखंड में 244 मामले और चंडीगढ़ में 225 मामले और छतीसगढ़ में संक्रमण के 214 मामले हैं. 

त्रिपुरा में 189 मामले, हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 185 मामले, गोवा में 55 मामले, लद्दाख में 49 मामले, अंडमान-निकोबार में 33 मामले सामने आए हैं. मणिपुर में संक्रमण के 29 मामले और पुडुचेरी में कोविड-19 के रोगियों की कुल संख्या 26 है. मेघालय में 14 मामले, दादरा-नागर हवेली में दो मामले, अरुणाचल प्रदेश तथा सिक्किम में संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है.  मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com