लॉकडाउन में बढ़े बाल तो अंकल ने इस जुगाड़ से झटपट की कटिंग, कंघी घुमाई और कट गए बाल... देखें Video

एक अंकल ने गजब के जुगाड़ (Jugaad Technique) से अपनी हेयर कटिंग (Haircut) की. कुछ ही सेकंड में उन्होंने अपनी कटिंग कर ली. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

लॉकडाउन में बढ़े बाल तो अंकल ने इस जुगाड़ से झटपट की कटिंग, कंघी घुमाई और कट गए बाल... देखें Video

Viral Video: लॉकडाउन में बढ़े बाल तो अंकल ने इस जुगाड़ से झटपट की कटिंग

बालों को काटने की कला हर किसी में नहीं होती. कोरोनावायरस (CoronaVirus) के चलते देश को लॉकडाउन किया गया है. पीएम मोदी ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है. ऐसे में लोगों के बाल बढ़ते जा रहे हैं और उनको अब हेयर कटिंग सैलून (Hair Saloon) की याद सता रही है. लेकिन एक अंकल ने गजब के जुगाड़ (Jugaad Technique) से अपनी हेयर कटिंग (Haircut) की. कुछ ही सेकंड में उन्होंने अपनी कटिंग कर ली. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

शुरुआत में वो न्यूपेटर को काटते हैं और शरीर पर पहन लेते हैं. फिर कंघी में क्लिप की मदद से ब्लेड फंसाई और सिर पर चलाना शुरू कर दिया. ऐसा दिखा, जैसे वो कंघी को ऐसे ही काढ़ रहे हों. तीन से चार बार कंघी घुमाने के बाद उनके बाल कट गए. इस तरह उन्होंने झटपट बाल काट लिए. 

देखें Video:

इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. 17 मई को इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया था, जिसके अब तक 44 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. ट्विटर पर लोग इस शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोगों को अंकल का हेयर कटिंग स्टाइल खूब पसंद आ रहा है. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com