
दिशा पटानी (Disha Patani) का बैली डांस वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- दिशा पटानी का वीडियो हुआ वायरल
- एक्ट्रेस ने Beyonce के गाने पर किया बैली डांस
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) भी बाकी बॉलीवुड स्टार्स की तरह लॉकडाउन में घर पर ही समय बिता रही हैं. इस दौरान वो अपने डांस और फिटनेस वीडियो के जरिए फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं. दिशा पटानी (Disha Patani) ने हाल ही में एक डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में दिशा बियोंसे नोल्स (Beyonce) के सॉन्ग पर बैली डांस (Belly Dance) करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दिशा पटानी (Disha Patani) ने सिर पर कैप लगाया हुआ है, एक्ट्रेस का अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें
पाकिस्तानी गेंदबाज ने की ऐसी बेवकूफी, बिना शॉट मारे बल्लेबाज का शतक हुआ पूरा... देखें TikTok Viral Video
चीते ने शिकार के लिए लगाई दौड़ तो बारहसिंगा ने ऐसे दिया चकमा, सीधे दौड़ते हुए किया ऐसा... देखें Viral Video
शराब के नशे में पानी के अंदर भालू से भिड़ गया यह शख्स, जबड़ा पकड़ा और फिर... देखें Viral Video
दिशा पटानी (Disha Patani) इस वीडियो में जबरदस्त अंदाज में बैली डांस (Belly Dance) करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने डांस के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बियोंसे वाइब्ज शुरू हो गई हैं. #सेवेज चैलेंज." इस वीडियो में दिशा बियोंसे के 'सेवेज (Savage Song)' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. वहीं, दिशा के इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
दिशा पटानी (Disha Patani Video) के इस बैली डांस वीडियो पर फैन्स की खूब प्रतिक्रिया भी आ रही है. इस वीडियो में दिशा पटानी व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं, साथ ही उन्होंने पिंक कलर की कैप भी लगाई हुई है. दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में फिल्म 'मलंग' में देखा गया, जिसमें उनके साथ एक्टर आदित्य रॉय कपूर , अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी थे. हाल ही में 'मलंग' नेटफ्लिक्स पर नंबर वन पर ट्रेंड भी कर रही थी.