सोनू सूद को शख्स ने बताया, 'बिहार में उनकी मूर्ति बनवाने की हो रही तैयारी', तो एक्टर बोले- भाई इस पैसे को...

सोनू सूद (Sonu Sood) को हाल ही में एक शख्स ने ट्वीट करके बताया कि बिहार में लोग उनकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में लगे हैं, तो इस पर एक्टर ने यूं रिएक्ट किया है.

सोनू सूद को शख्स ने बताया, 'बिहार में उनकी मूर्ति बनवाने की हो रही तैयारी', तो एक्टर बोले- भाई इस पैसे को...

सोनू सूद (Sonu Sood) की बिहार में बनेगी मूर्ति

खास बातें

  • शख्स ने सोनू सूूद को लेकर किया ट्वीट
  • बिहार में एक्टर की बनेगी मूर्ति
  • तो सोनू सूद का यूं आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार देश में पांव पसार रहा है. इसकी दहशत को देखते हुए सरकार  ने 31 मई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते मजदूरों को सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं. प्रवासी मजदूर लगातार सरकार से अपने गांव में वापस जाने की गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) संकट के इस समय में मसीहा बनकर सामने आए हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं. लोग ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद (Sonu Sood Twitter) से सहायता मांग रहे हैं, जिसका एक्टर पूरा रिस्पांस दे रहे हैं. 
 

संकट के समय में सोनू सूद (Sonu Sood) के इस काम की चारों तरफ सराहना हो रही है. हर कोई एक्टर की दरियादिली का कायल हो गया है. लोग लगातार सोशल मीडिया के जरिए उनके तारीफ कर रहे हैं. कोई सोनू के लिए कविता लिख रहा है, तो कोई उन्हें भगवान का दर्जा दे रहा है. अब हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद की नेकदिली से खुश होकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया की बिहार के सिवान जिले में उनकी मूर्ति बनवाने की लोग तैयारी कर रहे हैं.

शख्स ने ट्वीट करते हुए सोनू सूद (Sonu Sood) को टैग किया और लिखा, "बिहार का जिला सिवान जहां लोग आपकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में हैं. सलाम सर बहुत-बहुत प्यार आपको." शख्स के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, "भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना." सोनू सूद की इस स्वार्थहीन सहायता की लोग दिल से तारीफ कर रहे हैं और एक्टर के इस ट्वीट पर खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com