Eid ul Fitr 2020: "ईद का दिन है, गले मिल लीजे..." सोशल डिस्टैंसिंग का रखना है ध्यान, शेरोशायरी भेज कहें Eid Mubarak

Eid ul Fitr 2020: 25 मई को ईद (Eid) का त्योहार देश भर में मनाया जाएगा, इस मौके पर पढ़ें ये मशहूर शायरियां.

Eid ul Fitr 2020:

Eid ul Fitr 2020: ईद के मौके पर पढ़ें ये मशहूर शायरियां

खास बातें

  • 25 मई को मनाई जाएगी ईद
  • ईद उल फितर पर पढ़ें ये मशहूर शायरियां
  • लोगों के दिलों में बस जाएंगी ये शायरियां
नई दिल्ली:

देश भर में ईद (Eid 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है. जाएगा. 'ईद उल फितर 2020 (Eid Ul Fitr)' को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. हालांकि, कोरोनावायरस और लोकडाउन के कारण इस ईद पर पहले जैसी चकाचौंध देखने को नहीं मिले रही है. वहीं, सभी लोगों से अपील की जा रही है कि घर में रहकर ही यह त्योहार मनाएं और लोगों की ईद की बधाइयां दें. साथ ही सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखें और किसी को गले ना लगाएं. चाहें आप कोरोना के कारण लोगों को गले नहीं लगा सकते हों, लेकिन ईद (Eid Shayari) के इस खास मौके पर आप अपने रिश्तेदारों को शायरियां भेजकर मुबारकबाद जरूर दे सकते हैं. ये शायरियां बधाई देने के साथ ही लोगों के दिलों को छू लेंगी.

ईद का दिन है गले मिल लीजे 
इख़्तिलाफ़ात हटा कर रखिए 
अब्दुल सलाम

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से 
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से 
ओबैद आज़म आज़मी

मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी 
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं 
अज्ञात

आ जाए वो मिलने तो मुझे ईद-मुबारक 
मत आए ब-हर-हाल उसे ईद-मुबारक 
इदरीस बाबर

ऐसा हो सब इंसान हों ख़ुश इतने कि हर रोज़ 
इक दूसरे से कहता फिरे ईद-ए-मुबारक 
इदरीस बाबर

अपनी ख़ुशियाँ भूल जा सब का दर्द ख़रीद 
'सैफ़ी' तब जा कर कहीं तेरी होगी ईद 
सैफ़ी सिरोंजी

तुम बिन चाँद न देख सका टूट गई उम्मीद 
बिन दर्पन बिन नैन के कैसे मनाएँ ईद 
बेकल उत्साही

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com