दिल्ली के अलीपुर एरिया के खेड़ा में फार्म हाउस पर कई राउंड फायरिंग

कारोबारी अजय गोयल के फार्म हाउस पर हुई वारदात, गोयल और उनकी एक रिश्तेदार महिला बाल-बाल बची

दिल्ली के अलीपुर एरिया के खेड़ा में फार्म हाउस पर कई राउंड फायरिंग

दिल्ली के खेड़ा में एक फार्म हाउस में कारोबारी पर फायरिंग की गई.

नई दिल्ली:

बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना एरिया के खेड़ा में एक फार्म हाउस पर कई राउंड फायरिंग की गई. शनिवार को रात करीब 8:00 बजे अजय गोयल नाम के कारोबारी अपने फार्म हाउस पर पहुंचे. जैसे ही वह कार से उतरकर अंदर जाने लगे पीछे से तभी एक दूसरी कार आई और उन पर अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग कर दी.  इससे पहले मॉडल टाउन थाना एरिया में कुछ आपसी विवाद के चलते अजय गोयल को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं.  

अजय गोयल ने इसकी शिकायत मॉडल टाउन थाना पुलिस में की थी और वह रिकॉर्डिंग भी मॉडल टाउन टाउन थाना पुलिस को दी थी जिसमें उन्हें गोली मारने की धमकियां मिली थी.  कल शाम करीब 8:00 बजे जब वह कार से उतरने लगे तो उन पर फायरिंग भी कर दी जिसमें वे बाल-बाल बचे. अजय गोयल वक्त रहते भागकर अपने फार्म हाउस में छिप गए.  

फार्म हाउस में दूसरे काम करने वाले लोग भी मौजूद थे जिस कारण से हमलावर वहां से फरार हो गए और फिर से हमला करने की धमकी देकर चले गए. अजय गोयल जब गेट पर पहुंचे तो उनकी एक रिश्तेदार महिला भी अपनी कार से पहुंची थी. वह भी बाल-बाल बच गई. अलीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

अलीपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि हमलावर कौन थे और उनका क्या मकसद था. इन हमलों के तार धमकी देने वालों से ही जुड़े हैं या कोई दूसरा मामला है. 

VIDEO : दिल्ली में फायरिंग करने का आरोपी शामली से गिरफ्तार

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com