सोनू सूद को शख्स ने बस में बैठने के बाद दिया धन्यवाद, तो एक्टर बोले- बोला था ना,कल मां के हाथ का खाना...

शख्स ने सोनू सूद (Sonu Sood) को बस में बैठने के बाद दिया धन्यवाद, तो एक्टर ने यूं किया रिएक्ट.

सोनू सूद को शख्स ने बस में बैठने के बाद दिया धन्यवाद, तो एक्टर बोले- बोला था ना,कल मां के हाथ का खाना...

सोनू सूद (Sonu Sood) का ट्वीट हुआ वायरल

खास बातें

  • सोनू सूद का ट्वीट हुआ वायरल
  • शख्स ने एक्टर को किया धन्यवाद
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ट्वीट
नई दिल्ली:

भारत में लॉकडाउन (Lockdown) का चौथा चरण चल रहा है, ऐसे में लगातार लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रवासी मजदूर लगातारतसरकार से अपने गांव में वापस जाने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, सरकार भी मजदूरों की सहायता कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपने घरों का रास्ता पैदल तय करने को मजबूर हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. एक्टर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं. ट्विटर के जरिए भी लोग सोनू सूद (Sonu Sood Twitter) से मदद मांग रहे हैं. 


हाल ही में एक शख्स ने गाड़ी में बैठने के बाद एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को ट्वीट करके धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "सोनू सूद सर हम लोग अच्छे से निकल चुके हैं, आप बेफिक्र रहिए. मैं आपको अपडेट करता रहूंगा, लव भैया." सोनू सूद ने शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "हैप्पी जर्नी भाई, बोला था ना कल मां के हाथ का खाना खाओगे. बिहार पहुंच कर सबको सलाम कहना."

बता दें, संकट के इस समय में एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) बसों के अलावा मजदूरों को खाना भी मुहैया कर रहा हैं. एक्टर ऐसा करके पहले भारतीय सेलेब्रिटी बनें हैं, जो प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं. ऐसा करने वाले वह पहले सेलेब्रिटी बने हैं. एक्टर के इस काम की हर कोई सराहना कर रहा है.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com