
प्रतीकात्मक फोटो.
Lockdown: गाजियाबाद प्रशासन ने बाजार खोलने के लिए व्यवस्था बना ली है. पूरे जिले के अलग-अलग इलाकों में किस-किस दिन दुकानें खोली जाएंगी इसकी पूरी योजना जारी कर दी गई है. प्रशासन ने जिले को अलग-अलग इलाकों में बांटकर तय किया है कि हफ्ते में किस-किस दिन कौन-कौन से इलाकों के बाजार खुलेंगे.
गाजियाबाद में कुछ बाजार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगे, कुछ बाजार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगे. रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे और सैनिटाइजेशन का काम होगा.
प्रशासन ने आदेश दिया है कि दुकानदार अपनी दुकान खोलने से पहले सफाई, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. बाजार की दुकानें खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक रहेगा. जरूरत के सामान की दुकान पहले की तरह खुलती रहेंगी, समय भी वही रहेगा.