Live: देश में 1 लाख 12 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, महाराष्ट्र में 41 हजार पार

कोरोना संकट के मद्देनजर मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था, जिसका ब्यौरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांच किस्तों में दे चुकी हैं। अब इसी पैकेज को लेकर आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानी है।

नई दिल्ली: कोरोना संकट के मद्देनजर मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था, जिसका ब्यौरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांच किस्तों में दे चुकी हैं। अब इसी पैकेज को लेकर आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानी है।

Lockdown -4 भारत में कोरोना वायरस

देश में कोरोना के मामले एक लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। हर दिन 5000 के करीब या उससे ज्यादा मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 5547 से अधिक कोरोना केस आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ कर 1,12,028 हो गई है। 140 से अधिक मरीजों के मरने के कारण देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ कर 3434 हो गई है। राहत की बात है कि अब तक 42 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

Live Updates:

दिल्ली में कोरोना वायरस का आंकड़ा

देश की राजधानी दिल्ली में 500 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ राजधानी में मरीजों की संख्या 11 हजार 659 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 375 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 5 हजार 567 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है। लेकिन डेथ समरी के आधार पर 18 मौतों को जोड़ा गया, जिसके बाद दिल्ली में अब तक 194 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। यहां पर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5898 है।


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से हालात

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,345 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,642 हो गई। वहीं एक दिन में इस बीमारी से 64 व्यक्तियों की मौत हुई, इनमें से 41 मौतें, कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित मुम्बई में हुईं। इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,454 हो गई। यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में कोरोना वायरस के 2000 से अधिक मामले सामने आये।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।