
चक्रवात अम्फान से प्रभावित ओडिशा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की. शुक्रवार को तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पीएम ने यह घोषणा की.
यह भी पढ़ें
PM Modi के जहाज से उतरते ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कुछ ऐसे किया स्वागत, देखें Video
Cyclone Amphan: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया तूफान प्रभावित बंगाल को 1000 करोड़ की तुरंत मदद का ऐलान
Cyclone Amphan: राहुल गांधी ने अम्फन से हुए नुकसान पर दुख जताया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मदद की अपील..
इससे पहले पश्चिम बंगाल का दौरा कर ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी की ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रताप सारंगी, मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी, डीजीपी अन्हय और अन्य ने हवाई अड्डे पर अगवानी की.
प्रधानमंत्री यहां से प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से चक्रवात प्रभावित जिलों का मुआयना करने चले गए.
प्रधानमंत्री ने जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. केंद्रीय मंत्री प्रधान और सारंगी एक अन्य हेलीकॉप्टर में हवाई सर्वेक्षण के लिये गए. हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का चक्रवात की स्थिति तथा प्रभावित इलाकों में राहत व पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों को लेकर समीक्षा बैठक की.
अम्फान चक्रवात के कारण चार तटीय जिलों और उत्तरी मयूरभंज के कुछ इलाकों में घरों, बिजली व्यवस्था से जुड़े आधारभूत ढांचों, फसलों आदि को व्यापक नुकसान पहुंचा है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात प्रभावित पश्चिम बंगाल का हवाई सर्वेक्षण किया और पड़ोसी राज्य में स्थिति का जायजा लिया.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘अम्फन' (Super Cyclone Amphan) से पश्चिम बंगाल में हुई भारी तबाही का शुक्रवार को हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया. इस अवसर पर सीएम ममता बनर्जी भी उनके साथ थीं. तूफान से बुरी तरह प्रभावित जिलों का जायजा लेने के बाद पीएम ने 1000 करोड़ रुपये की तुरंत मदद पश्चिम बंगाल को देने की घोषणा की है.इससे पहले, चक्रवाती तूफान ‘अम्फन' (Super Cyclone Amphan) से पश्चिम बंगाल में हुई भारी तबाही का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह कोलकाता पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी ने उनका स्वागत किया था. पीएम ने बाद में हवाई सर्वेक्षण कर अम्फन से हुई तबाही से राज्य में हुए नुकसान का जायजा लिया, इस दौरान प्रभावित इलाकों के ज्यादातर स्थान पानी से घिरे नजर आ रहे थे.