
नई दिल्ली :बेंगलुरु में बुधवार यानि आज दोपहर करीब 1.30 मिनट पर एक रहस्यमयी और अजीबोगरीब आवाज सुनने को मिली, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है। शहर के पूर्वी इलाकों में अजीबोगरीब आवाज ने वहांरह रहे लोगों सकते में आए गए है। इसके बाद से ही सोशल मिडिया पर इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
अधिकारी से लेकर आम लोगों तक को समझ नहीं आ रहा कि इतनी भयावह आवाज किस चीज से निकली। करीब 5-7 सकेंड तक लगातार आने वाली इस आवाज से वहां के लोग सकते में हैं और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस आवाज को लेकर सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि कोरोना के बाद अब लगता है एलियन धरती पर आ गए हैं।
Loud boom sound heard in Bangalore along with vibration. It is not an earthquake according to disaster management authority.
"Our sensors have not recorded any earthquake activity," Srinivas Reddy, Director of the Karnataka State Natural Disaster Monitoring Centre (KSNDMC). https://t.co/vt7seETHVp
— Balaji Srinivas (@BalajiiSrinivas) May 20, 2020
बुधवार को दोपहर के समय बेंगलुरु में करीब 20 किलोमीटर के दायरे में लोगों ने तेज आवाज सुनी। पहले तो लोगों को लगा कि भूकंप की वजह से कोई हादसा हुआ जिससे ये आवाज निकली है, लेकिन प्रशासन ने किसी भूकंप से पूरी तरह इनकार कर दिया। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर इस आवाज को लेकर तरह-तरह के कमेंट करने लगे और फनी मीम्स की बाढ़ आ गई।
यह पढ़ें…उत्तर प्रदेश के हर जिले में बनेगी एक प्रयोगशाला जहाँ होगी कोरोना की जांच
If its neither Mirage 2000 nor Earthquake then what is it ??
Aliens landed in Bangalore with Jadoo & PK 😃😃😁😁🧐😡😂🧐😡
— Dhaval Patel (@dhaval241086) May 20, 2020
हालांकि इस रहस्यमयी आवाज को लेकर अब अधिकारी हरकत में आ गए हैं और वायुसेना और एचएएल कंपनी से संपर्क किया है। उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है। पूरे बेंगलुरु में आवाज आने के बाद किसी तरह के नुकसान की कोई खबर रिपोर्ट नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक इस आवाज को करीब 21 किलोमीटर के दायरे में सुना गया है। जहां से ये आवाज आई है वो ईस्ट बेंगलुरु का हिस्सा बताया जा रहा ह। ये इलाका बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास का है। आवाज आने के बाद पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है।
यह पढ़ें…पेट्रोल-डीजल होगा महंगा: तेल कंपनियां लेने जा रहीं बड़ा फैसला, जेब पर होगा असर
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा प्रबंधन केंद्र (केएसएनडीएमसी) के वैज्ञानिकों ने कहा कि वे अपने सिस्टम की जांच कर रहे हैं और वे आवाजों की कारणों का पता लगा रहे हैं। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन केंद्र ने साफ कर दिया है कि शहर में कोई भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं।