बॉलीवुड एक्टर ने शेयर की तस्वीरें, बोले- मेरे किचन को देखो और सोनम कपूर के किचन को भी...

बॉलीवुड एक्टर ने अपने किचन की तुलना सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के किचन से की है. उनका ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्टर ने शेयर की तस्वीरें, बोले- मेरे किचन को देखो और सोनम कपूर के किचन को भी...

बॉलीवुड एक्टर का ट्वीट हुआ वायरल

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) लॉकडाउन के कारण पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ अपने दिल्ली वाले घर में ही रह रही हैं. वह क्वारंटीन में रहते हुए भी अकसर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में सोनम कपूर ने दिल्ली में बने अपने आलीशान घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा है. इन तस्वीरों में सोनम कपूर और आनंद आहूजा का घर देखने लायक है. अब बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने किचन की तस्वीर शेयर कर उसे सोनम कपूर के किचन से अच्छा बताया है.

कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने दो तस्वीरों को शेयर किया है. एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने किचन में खाना बनाती नजर आ रही हैं. साथ ही दूसरे तस्वीर में कमाल आर खान ने अपने किचन को दिखाया है. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर कर अपने किचन को सोनम कपूर के किचन की तुलना में अच्छा बताया है. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है: "कृप्या मेरे किचन को देखें और सोनम कपूर को देखें."

बता दें कि कमाल आर खान (Kamaal R Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 3' में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे इतर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं. खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्ववीट खूब वायरल भी होता है. वहीं. सोनम कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर दुल्कर सलमान ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी. एक्ट्रेस की यह फिल्म पूरी तरह लक पर आधारित थी. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com