
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) का डांस वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- हुमा कुरैशी का डांस वीडियो हुआ वायरल
- लॉकडाउन खत्म होने पर कुछ इस तरह करेंगी डांस
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
देश में लॉकडाउन (Lockdown) को अब जल्द ही 2 महीने पूरे होने वाले हैं. इस बीच जनता ने खुद को घर में कैद कर रखा है और लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus) से अपनी-अपनी जंग लड़ रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. वहीं, सेलेब्रिटीज लगातार अपने वीडियो से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक्ट्रेस बता रही हैं कि जब लॉकडाउन खत्म होगा, तो वह कुछ इस तरह डांस करेंगी.
यह भी पढ़ें
Coronavirus Updates: कंटेनमेंट जोन में डेंटल क्लीनिक रहेंगे बंद, स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंटल क्लीनिकों के लिए जारी किए दिशा निर्देश
पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज़्यादा नए मामले सामने आए, COVID-19 मरीज़ों का कुल आंकड़ा 1,06,750 पहुंचा
11 मई से क्यों बंद है कोविड-19 की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 1 लाख संख्या पार हुई उस रोज़ भी नहीं हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस वीडियो में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi Video) मस्ती भरे अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब मैं सुनूंगी की लॉकडाउन (Lockdown) खत्म हो गया है, तो कुछ इस तरह डांस करूंगी. वो कॉल कब आएगा." हुमा कुरैशी का यह मस्ती भरा डांस फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi Instagram) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अकसर समासामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने पेश करती हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत विज्ञापनों में अभिनय करके की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया. एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड में कदम रखा था, इसके बाद एक्ट्रेस कई फिल्मों में बतौर लीड रोल निभाती नजर आईं.