उत्तर प्रदेश : इटावा में हाईवे पर वाहनों की भिड़ंत, छह किसानों की दर्दनाक मौत

इटावा के बकेवर क्षेत्र में रहने वाले सात किसान पिकअप वाहन के जरिए इटावा नवीन मंडी में सब्जियां बेचने जा रहे थे

उत्तर प्रदेश : इटावा में हाईवे पर वाहनों की भिड़ंत, छह किसानों की दर्दनाक मौत

इटावा में नेशनल हाईवे-2 पर हुए हादसे में छह किसानों की मौत हो गई.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के इटावा में उस समय नेशनल हाईवे-2 पर हड़कंप मच गया जब सब्जियों से भरी पिकअप में तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक घुस गया. इस हादसे में मौके पर ही छह किसानों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

इटावा जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर बकेवर क्षेत्र में रहने वाले सात किसान पिकअप वाहन के जरिए इटावा नवीन मंडी में सब्जियों को बेचने जा रहे थे. इस दौरान आगरा की ओर से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पिकअप में जा घुसा. इससे पिकअप में सवार छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार किया जा रहा है. 

सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि सभी किसान जनपद इटावा के बकेवर के रहने वाले थे.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com