
इटावा में नेशनल हाईवे-2 पर हुए हादसे में छह किसानों की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के इटावा में उस समय नेशनल हाईवे-2 पर हड़कंप मच गया जब सब्जियों से भरी पिकअप में तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक घुस गया. इस हादसे में मौके पर ही छह किसानों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें
बाइक से बिहार लौट रहे मजदूरों के परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 साल के बच्चे सहित दो की मौत..
Auraiya Road Accident: औरेया हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर PM मोदी ने जताया दुख
औरेया (Auraiya)हादसा: योगी सरकार ने सस्पेंड किए दो थाना इंचार्ज, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार देने का ऐलान, 5 बड़ी बातें
इटावा जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर बकेवर क्षेत्र में रहने वाले सात किसान पिकअप वाहन के जरिए इटावा नवीन मंडी में सब्जियों को बेचने जा रहे थे. इस दौरान आगरा की ओर से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पिकअप में जा घुसा. इससे पिकअप में सवार छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार किया जा रहा है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि सभी किसान जनपद इटावा के बकेवर के रहने वाले थे.