AMN
चक्रवाती तूफान ने सुपर साइकलोन का रूप लिया, मछुआरों को तटीय इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है। चक्रवाती तूफान अम्फन तेज होकर सुपर साइक्लोन में बदल गया है। यह तूफान अब बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और आसपास के मध्य क्षेत्रों में केंद्रित है। बीस मई की दोपहर तक यह पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप को पार करके सुंदरबन के निकट पहुंच जाएगा। इस दौरान एक सौ पैंसठ से एक सौ पिचासी किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है।
आंध्र प्रदेश के अमरावती में मौसम विभाग के अनुसार तूफान के कारण आंध्र के उत्तरी तटीय क्षेत्र और यनम में मूसलाधार बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश के समुद्र तटीय इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। राज्य के तटीय क्षेत्रों में इस तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है।