आम्रपाली दुबे ने पीली साड़ी पहन 'हमारे पतिदेव जी' पर निरहुआ संग किया धमाकेदार डांस, Video दो करोड़ के पार

Bhojpuri Video Song: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में हिट होने की गारंटी हैं. देखें इस भोजपुरी वीडियो सॉन्ग में यूं मचाया धमाल.

आम्रपाली दुबे ने पीली साड़ी पहन 'हमारे पतिदेव जी' पर निरहुआ संग किया धमाकेदार डांस, Video दो करोड़ के पार

Bhojpuri Video Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • यूट्यूब क्वीन है आम्रपाली दुबे
  • निरहुआ के साथ है सुपरहिट जोड़ी
  • यूट्यूब पर मचा रखा है धमाल
नई दिल्ली:

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में हिट होने की गारंटी हैं. यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे जब भी भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार निरहुआ के साथ आती हैं तो सोशल मीडिया पर धमाल कर जाती हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया भोजपुरी वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का सॉन्ग 'हमारे पतिदेव जी' विनाशक फिल्म का है, और इस पर दोनों का अंदाज फैन्स को खूब पसंद भी आ रहा है. 

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की इस जोरदार केमिस्ट्री को यूट्यूब पर दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'हमारे पति देव जी' को इंदु सोनाली और नीलकमल सिंह ने गाया है जबकि इसका म्यूजिक आजाद सिंह और साजन मिश्रा ने दिया है. इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Gana) के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. 

बता दें कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोडी हैं. दोनों ने दर्जन भर से ज्यादा फिल्में एक साथ की हैं, और दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद भी आती है. तभी तो यूट्यूब पर जब भी दोनों का कोई गाना रिलीज होता है, तो फैन्स उन्हें हाथोंहाथ लेते हैं. आम्रपाली दुबे का डांस (Amrapali Dubey Dance Video) और एक्टिंग दोनों ही भोजपुरी सिनेमा में काफी पसंद किए जाते हैं. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com