Cyclone Amphan Live Updates: बड़ी तबाही की आशंका, अमित शाह ने ममता बनर्जी को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Cyclone Amphan Latest News Update:कोरोनावायरस से जूझ रहे भारत के सामने चक्रवात अम्फान की वजह से चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है.

Cyclone Amphan Live Updates: बड़ी तबाही की आशंका, अमित शाह ने ममता बनर्जी को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Cyclone Amphan Updates: ओडिशा और पश्चिम बंगाल अलर्ट पर

Cyclone Amphan Live Updates: कोरोनावायरस से जूझ रहे भारत के सामने चक्रवात अम्फान की वजह से चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अम्फान 12 घंटों में एक सुपर चक्रवात में बदलेगा. ये अभी उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा में गति करेगा. 20 तारीख की दोपहर या शाम को ये दीघा/हातिया द्वीपों को बीच से पार करेगा. इस दौरान इसकी गति 155-165km/hr और गंभीर होने पर 185km/hr हो सकती है. चक्रवाती तूफान ‘अम्फान' ने सोमवार को बेहद विकराल रूप ले लिया और इसके चलते अब ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है. इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार 11 लाख लोगों को इन इलाकों से निकालने की तैयारी में जुट गई है. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान ‘अम्फान' से पैदा हालात की समीक्षा करने के लिए सोमवार शाम उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री गृह मंत्रालय (एमएचए) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के साथ शाम चार बजे बैठक करेंगे. 

May 19, 2020 11:37 (IST)
अमित शाह ने ममता बनर्जी को दिया आश्वासन

 गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार चक्रवाती तूफान अम्फान के मद्देनजर हर संभव मदद के लिए तैयार है.
May 19, 2020 11:28 (IST)
एनडीआरएफ की टीमें कर रही हैं अपील 

चक्रवाती तूफान अम्फान के आने से पहले एनडीआरएफ की टीमें ओडिशा के तटीय इलाके में जगतसिंहपुर में लोगों से जगह छोड़ने की अपील कर रही है. टीमें माइक से गुहार लगा रही हैं कि जल्दी से जल्दी अपने घरों को छोड़कर बनाए गए शरण स्थलों में चले जाएं.
May 19, 2020 10:25 (IST)
6 घंटे में कुछ धीमा पड़ेगा तूफान
 मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6 घंटे में तूफान की रफ्तार कुछ धीमी पड़ जाएगी.
May 19, 2020 09:16 (IST)
तटीय इलाकों से लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है 
ओडिशा के तटीय के इलाके जगतसिंहपुर से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. यहां पर भारी बारिश की आशंका है.
May 19, 2020 01:35 (IST)
ओडिशा में स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ने सुपर साइक्लोन एम्फैन को लेकर  बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, खोरधा, कटक, जाजपुर और मयूरभंज के कलेक्टरों को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाने के दौरान  COVID19 के प्रसार को रोकने पर ध्यान दिया जाए. 
May 18, 2020 21:26 (IST)
चक्रवात अम्फान बहुत प्रचंड है, बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका है : आईएमडी डीजी एम महापात्र
May 18, 2020 20:57 (IST)
हम ‘अम्फान’ को हल्के में नहीं लेना चाहते : एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान
हम 'अम्फान' को हल्के में नहीं लेना चाहते क्योंकि यह केवल दूसरी बार है जब भारत महाचक्रवात देख रहा है: एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा.
May 18, 2020 20:55 (IST)
'अम्फान’ प्रचंड है, 20 मई को तट पर पहुंचने पर उसका प्रभाव ‘फोनी’ जैसा होगा : एनडीआरएफ
एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने सोमवार को कहा कि प्रचंड तूफान 'अम्फान' के 20 मई को तट पर पहुंचने का अनुमान है और इसे अत्यधिक गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि 1999 के बाद भारत में आने वाला यह दूसरा प्रचंड चक्रवातीय तूफान होगा. प्रधान ने कहा कि 'अम्फान' अत्यधिक प्रचंड चक्रवातीय तूफान होगा, और तट पर आने के दौरान यह 'महाचक्रवात' से महज एक श्रेणी नीचे होगा.
May 18, 2020 20:00 (IST)
‘अम्फान’ अब ‘महाचक्रवात’ है और यह गंभीर मामला है : NDRF के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा
'अम्फान' अब 'महाचक्रवात' है और यह गंभीर मामला है, इससे पहले सिर्फ 1999 में ओडिशा पहुंचा चक्रवातीय तूफान घातक था : एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा
May 18, 2020 19:53 (IST)
'अम्फान' जब 20 मई की सुबह या दोपहर तट पर दस्तक देगा तो वह अत्यधिक प्रचंड चक्रवातीय तूफान होगा : एनडीआरएफ के प्रमुख एस.एन. प्रधान
May 18, 2020 18:43 (IST)
चक्रवात 'अम्फान' की स्थिति का आकलन करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.' चक्रवात 'अम्फान' दो दिनों में बंगाल में दस्तक दे सकता है.
May 18, 2020 18:08 (IST)
चक्रवात की स्थिति का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उच्च स्तरीय बैठक की.

May 18, 2020 17:20 (IST)
देश के कई हिस्सों में चक्रवात 'अम्फान' को लेकर हालात की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राध‍िकरण के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद.

May 18, 2020 16:20 (IST)
'अम्फान' के अगले 6 घंटे में तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की पूरी आशंका
भुवनेश्वर में मौसम विभाग के निदेशक ने कहा, ''अम्फान' के अगले 6 घंटे में तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की पूरी आशंका है. हमने गजपति, पुरी, गंजम, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मंगलवार को बालासोर, भद्रक, जजपुर, मयूरभंज, खुरजा और कटक में ज्यादा बारिश हो सकती है.'

May 18, 2020 15:48 (IST)
ओडिशा के विशेष राहत कमिश्नर पीके जेना ने कहा, 'हम ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं. 20 मई को ओडिशा के उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर के कुछ इलाकों में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.'

May 18, 2020 14:01 (IST)
रेलवे ने रोकी ट्रेनें
चक्रवात अम्फान के खतरे को देखते हुए खड़गपुर-विजयवाड़ा रूट पर जाने वाले ट्रेनों को किया कैंसिल, मंगलवार दोपहर के बाद से उस रुट पर नहीं चलेगी ट्रेन
May 18, 2020 13:55 (IST)
चक्रवात ‘अम्फान’ से पैदा हालात पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान 'अम्फान' से पैदा हालात की समीक्षा करने के लिए सोमवार शाम उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
May 18, 2020 13:55 (IST)
चक्रवात ‘अम्फान’ से पैदा हालात पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान 'अम्फान' से पैदा हालात की समीक्षा करने के लिए सोमवार शाम उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
May 18, 2020 13:54 (IST)
NDRF ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल में तैनात कीं 17 टीम
चक्रवात 'अम्फान' के आसन्न खतरे के चलते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अपनी 17 टीम तैनात कर दी हैं. 
May 18, 2020 13:54 (IST)
‘अम्फान’ ने विकराल रूप लिया, भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग
चक्रवाती तूफान 'अम्फान' ने सोमवार को बेहद विकराल रूप ले लिया और इसके चलते अब ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है. इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार 11 लाख लोगों को इन इलाकों से निकालने की तैयारी में जुट गई है. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com