दिल्‍ली सरकार ने बस\, टैक्‍सी- कैब\, ऑटो और ई-रिक्‍शा को कुछ शर्तों के साथ चलाने अनुमति

दिल्‍ली सरकार ने बस, टैक्‍सी- कैब, ऑटो और ई-रिक्‍शा को कुछ शर्तों के साथ चलाने अनुमति

दीदुकानें ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी

AMN

राजधानी में कल से बसें, ऑटो रिक्शा, टैक्सी शुरू हो जाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि एक बस में ज्यादा से ज्यादा 20 यात्री सफर कर सकते हैं। बसों में चढ़ने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा में केवल एक यात्री ही बैठ सकता हैं जबकि टैक्सी और कैब में केवल दो पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन में चालक के अलावा कोई नहीं बैठ सकता।

इसके अलावा सभी सरकारी और निजी कार्यालय खुल जाएंगे। श्री केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में सभी स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स भी खोल दिए जाएंगे। वही मार्केट कॉन्प्लेक्स में सभी दुकानें एक साथ नहीं खुलेंगे बल्कि ऑड ईवन के आधार पर खुलेंगे। हालांकि लॉकडाउन -4 में मेट्रो, स्कूल-कॉलेज, होटल, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, बार और सैलून बंद रहेंगे। इसके अलावा शाम सात