
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर ही कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी कोई फोटो लोगों के दिल को छू जाती है तो कभी कोई वीडियो लोगों को पसंद आ जाता है और वायरल हो जाता है. इसी तरह वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर भी अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इसी बीच हाल ही में एक लड़की का डांस वीडियो टिकटॉक पर काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी ने 'गोरे-गोरे मुखड़े' सॉन्ग पर लगाए जबरदस्त ठुमके, इंटरनेट पर वायरल हुआ धमाकेदार Video
TikTok स्टार फैजल सिद्दीकी ने वीडियो में दिया एसिड अटैक को बढ़ावा, लोग बोले- 'जेल में डालो', टॉप ट्रेंड करने लगा BanTikTok
शिल्पा शेट्टी को चिढ़ा-चिढ़ाकर आइसक्रीम खा रहे थे राज कुंद्रा, तो एक्ट्रेस ने उसी पर दिया थूक...देखें Video
इस वीडियो को अंजली अरोड़ा नाम की यूजर ने टिकटॉक पर शेयर किया है. वीडियो में अंजली बेहत ही क्यूट एक्सप्रेशन्स के साथ बॉलीवुड के मशहूर गाने ''मुझे साजन के घर जाना है'' पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो की शुरुआत में वह ब्लैक और यैलो आउटफिट में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने बाल बांध रखे हैं लेकिन इसके तुरंत बाद ही वह मजेंटा कलर के सूट में डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर इस वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. वहीं लगभग 5 करोड़ लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वहीं 25 हजार से अधिक लोगों ने अंजली के इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. कमेंट करते हुए लोगों ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स दिए हैं.
@anjimaxuofficially Tag your sajan
♬ Sajan Ke Ghar Jana Hain - Alka Yagnik, Alka Yagnik, Richa Sharma, Richa Sharma, Sonu Nigam, Sonu Nigam
गौरतलब है कि ''मुझे साजन के घर जाना है'' 2001 में रिलीज हुई फिल्म ''लज्जा'' का गाना है. इस फिल्म में मनीषा कोइराला, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अजय देवगन जैसे कलाकारों ने काम किया था. वहीं इस गाने को अल्का यागनिक, सोनु निगम और ऋचा शर्मा ने गाया था.