
युवराज ने कहा कि वह कमेंट्री की जगह कोचिंग और मेंटरिंग को तरजीह देना चाहेंगे.
भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह को लगता है कि वह कोचिंग के बजाय सीमित ओवरों के क्रिकेट अपने अनुभव के कारण सलाहकार की भूमिका बेहतर तरीके से निभा सकते हैं. युवराज ने केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा कि वह कमेंट्री की जगह कोचिंग और मेंटरिंग को तरजीह देना चाहेंगे. युवराज ने कहा, ‘‘ मैं शायद उसकी (कोचिंग) शुरुआत करूंगा. मैं कॉमेंट्री करने से ज्यादा कोचिंग के लिए उत्सुक हूं.''
यह भी पढ़ें
आलिया भट्ट ने घर पर ही काट डाले अपने बाल, Photo पोस्ट कर बोलीं- 60 दिन बाद...
कार्तिक आर्यन की मम्मी ने मांगी गाड़ी, तो एक्टर ने निकाल के दे दी अपनी दाढ़ी, Video पोस्ट कर बोले- सही खेल गईं
लॉकडाउन के बीच गांव में फंसी टीवी की ये एक्ट्रेस, सिल बट्टे पर पीसा मसाला, तो चूल्हे पर बनाई मिक्स वेज... देखें Video
गौरतलब है कि भारत को टी20 विश्व कप (2007) और एकदिवसीय विश्व कप (2011) में चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने कहा कि वह मध्य-क्रम की बल्लेबाजी के मानसिक पहलुओं पर युवाओं से बात कर सकते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)