
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) का फनी वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का वीडियो हुआ वायरल
- एक्ट्रेस को चिढ़ाकर आइसक्रीम खा रहे थे राज
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही हैं. उनके टिकटॉक वीडियो छाए हुए हैं और फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) कोरोना वायरस लॉकडाउन (Lockdown) में फैन्स को खूब गुदगुदा रहे हैं. शिल्पा शेट्टी का हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी को उनके पति राज कुंद्रा आइसक्रीम खाते हुए चिढ़ाते नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस कुछ ऐसा करती हैं कि होश ही उड़ जाएं.
यह भी पढ़ें
ऋतिक रोशन की तरह डांस करके यह TikTok यूजर रातों रात बन गया स्टार, देखिए वायरल वीडियो
गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने के लिए शख्स ने घर में बनाया ''होम मूवी थिएटर'', 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया TikTok Video
रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया डिसूजा के पैर दबाते दिखे, बोले- यही है हैपी मैरिड लाइफ का सीक्रेट, देखें Video
वीडियो में राज कुंद्रा (Raj Kundra) शिल्पा को चिढ़ाते हुए आइसक्रीम खा रहे हैं. राज कुंद्रा शिल्पा को भी आइसक्रीम खिलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाते हैं, लेकिन जैसे ही शिल्पा शेट्टी (Shila Shetty Video) आइसक्रीम खाने को होती हैं, तभी वह उसे पीछे हटा लेते हैं. पति के बार-बार ऐसा करने पर शिल्पा गुस्से में आइसक्रीम पर थूक देती हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का यह फनी वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही हैं. वह 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' के जरिए जल्द ही पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जहां हंगामा 2 में एक्ट्रेस परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ दिखाई देंगी तो वहीं निकम्मा में एक्ट्रेस अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी. 'हंगामा 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. फिल्मों से इतर शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फिटनेस से जुड़ी चीजें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती हैं.