Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 5242 मामले आए सामने

Coronavirus Live Updates: केंद्र सरकार ने हवाई यात्रा, मेट्रो रेल, मॉल, जिम और सिनेमाघरों को बंद रखने का फैसला किया गया है. इसके साथ-साथ शर्तों के साथ ऑफिस और दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी गई है.

Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 5242 मामले आए सामने

देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus Live Updates: कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 54 दिनों से जारी लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है. लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने इसे लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए. केंद्र सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा मानकों के अनुरूप संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अब रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय किया जाएगा. इससे पहले, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इन क्षेत्रों को तय कर रहा था. इस दौरान केंद्र सरकार ने बसों और कुछ अन्य वाहनों को भी चलाने की अनुमति दी है. लेकिन हवाई यात्रा, मेट्रो रेल, मॉल, जिम और सिनेमाघरों को बंद रखने का फैसला किया गया है. इसके साथ-साथ शर्तों के साथ ऑफिस और दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी गई है.

Coronavirus Live Updates in Hindi:

May 18, 2020 10:16 (IST)
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 14 मामले वुहान में हैं जिनमें मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं.
May 18, 2020 10:01 (IST)
चीनी मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता ओप्पो ने रविवार को कहा कि उसने नोएडा स्थित अपनी फैक्टरी में काम रोक दिया है. कंपनी ने बताया कि जब तक उसके सभी 3,000 कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पूरी नहीं हो जाती, फैक्टरी में काम बंद रहेगा.
May 18, 2020 09:56 (IST)
मुम्बई से गोवा आए चार लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं और इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि मुम्बई-गोवा ट्रेन से आए 100 लोगों की जांच में चार लोग संक्रमित मिले हैं.
May 18, 2020 09:30 (IST)
देश मे कोरोना के मामले बढ़े :-

- अब तक कुल पॉजिटिव मामले- 96169

- अब तक ठीक हुए- 36824

- अब तक हुई मौत-3029

- 24 घन्टे में 5242 नए मामले, 157 मौत

- रिकवरी रेट-38.29 %
May 18, 2020 09:24 (IST)
अमेरिका इस सप्ताह 161 भारतीय नागरिकों को वापस भेजेगा. इनमें से अधिकतर गैर कानूनी तरीके से मेक्सिको से लगी दक्षिणी सीमा से देश में दाखिल हुए थे.
May 18, 2020 08:59 (IST)
मुम्बई से गोवा आए चार लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं और इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि मुम्बई-गोवा ट्रेन से आए 100 लोगों की जांच में चार लोग संक्रमित मिले हैं.
May 18, 2020 08:59 (IST)
असम में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 100 हो गए हैं. संक्रमितों में नौ वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है.
May 17, 2020 20:50 (IST)
लॉकडाउन 4.0 के तहत सिर्फ श्रमिक स्पेशल और अन्य विशेष ट्रेनें, पार्सल और मालगाड़ियां ही चलेंगी : भारतीय रेल
May 17, 2020 17:23 (IST)
रविवार को घोषित किये गए कदमों का स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रभाव होगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 आर्थिक पैकेज पर कहा, 'रविवार को घोषित किये गए कदमों का स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रभाव होगा. नए उपायों से उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को मदद मिलेगी और गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.'
May 17, 2020 16:52 (IST)
राष्ट्रपति भवन पहुंचा करोना संक्रमण, एसीपी राष्ट्रपति भवन करन सिंह करोना पॉजिटिव
कोरानावायरस का संक्रमण अब राष्ट्रपति भवन भी पहुंच गया है. राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी करन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एसीपी का ऑफिस राष्ट्रपति भवन के अंदर है. करन सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. करन सिंह राष्ट्रपति भवन में एसीपी फंक्शन हैं जिनका अहम रोल होता है. राष्ट्रपति भवन में तैनात कई पुलिसकर्मी और स्टाफ को क़वारन्टीन किया गया.
May 17, 2020 16:47 (IST)
यूपी में कोविड—19 संक्रमण के 213 नये मामले, कुल मामले हुए 4353
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 213 नये मामले आने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण के मामलों की संख्या बढकर 4353 हो गयी है. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''अब तक प्रदेश के 75 जिलों से कोरोना संक्रमण के 4353 मामले सामने आये हैं. प्रदेश के 72 जिलों में कोरोना के सक्रिय संक्रमण के मरीजों की संख्या 1805 है.''
May 17, 2020 15:01 (IST)
Coronavirus India: राजस्थान में सामने आए कोरोना के 123 नए मामले

राजस्थान में आज (दोपहर 2 बजे तक) कोरोनावायरस के 123 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5083 हो गई है. वर्तमान में सूबे में कोरोना के 1963 एक्टिव केस हैं और अब तक 128 लोगों की मौत हुई है.
May 17, 2020 14:12 (IST)
Coronavirus India: प्रवासी मजदूरों ने ब्लॉक किया हाईवे

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित रायपुरा में प्रवासी मजदूरों ने मथुरा-आगरा हाईवे को ब्लॉक कर दिया. वह लोग यूपी सरकार से उन्हें घर भेजने की मांग कर रहे हैं. सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.
May 17, 2020 13:16 (IST)
Coronavirus Updates: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 25 नए मामले

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 2230 हो गई है. 747 एक्टिव केस हैं. अभी तक 50 मरीजों की मौत हुई है.
May 17, 2020 12:24 (IST)
Coronavirus India: दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के मामले

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 9755 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 422 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 276 मरीज ठीक हुए/ डिस्चार्ज हुए या माइग्रेट कर गए हैं. अभी तक ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 4202 हुई. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.
May 17, 2020 12:19 (IST)
Coronavirus India: राहत पैकेज पर वित्त मंत्री की आखिरी किश्त

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (रविवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के 'आत्मनिर्भर भारत' पैकेज की पांचवीं और अंतिम किश्त की जानकारी दी. उन्होंने 7 बिंदुओं पर जोर दिया. वित्त मंत्री की पांचवीं किश्त में मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कारोबार, डिक्रिमिनलाइजेशन ऑफ कंपनीज़ एक्ट, इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और राज्य सरकार संबंधी मुद्दे और 20 लाख करोड़ के पैकेज के बारे में पूरी जानकारी दी गई.
May 17, 2020 10:48 (IST)
Coronavirus India: ओडिशा में कोरोना के 91 नए मामले

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं. ओडिशा में संक्रमितों की कुल संख्या 828 हो गई है. अब तक 5 मरीजों की मौत हुई है.
May 17, 2020 10:45 (IST)
Coronavirus Updates: देश में नहीं थम रहे कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90,927 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,987 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 34,109 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.
May 17, 2020 10:22 (IST)
Coronavirus Updates: खाली कराया गया गाजीपुर बॉर्डर

गाजीपुर बॉर्डर खाली हो गया है. डीटीसी की बसें मजदूरों को बसों में भरकर स्क्रीनिंग सेंटर ले जाएंगी, फिर वहां से बस या ट्रेन के जरिए इन्हें इनके घर भेजा जाएगा. सुबह करीब 300 लोग थे, जो सड़क पर आ गए थे. पुलिस ने बाद में सड़क खुलवाकर उन्हें साइड में बैठा दिया था.
May 17, 2020 09:27 (IST)
Coronavirus India: 29 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बताया है कि शनिवार को 1487 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें से 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
May 17, 2020 08:55 (IST)
Coronavirus India: उत्तराखंड के ऋषिकेश में डोर-टू-डोर हेल्थ सर्विलांस

उत्तराखंड के ऋषिकेश में आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और सरकारी शिक्षकों को डोर-टू-डोर हेल्थ सर्विलांस का काम सौंपा गया है. सभी कार्यकर्ता और शिक्षक कॉलोनियों में जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं.
May 17, 2020 08:02 (IST)
Coronavirus Updates: गाजीपुर बॉर्डर पर जमा हुए मजदूर

दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमाओं से सटे गाजीपुर में आज सुबह काफी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए. औरेया सड़क हादसे के बाद यूपी की योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क मार्ग से पैदल जा रहे मजदूरों के लिए बसें मुहैया कराई जाएं.
May 17, 2020 07:57 (IST)
Coronavirus Updates: कोलकाता में टैक्सियों को किया जा रहा सैनिटाइज

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में टैक्सियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. टैक्सी में ड्राइवर और यात्रियों के बीच एक प्लास्टिक शील्ड भी लगाई जा रही है.
May 17, 2020 07:54 (IST)
Coronavirus Updates: प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर तक छोड़ रही महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को कर्नाटक और मध्य प्रदेश के बॉर्डर तक छोड़ने के लिए बसों का इंतजाम किया है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर बीएन देवड़ा ने बताया कि यह सेवा 11 मई से शुरू की गई थी. हर दिन राज्य परिवहन की 20 बसें मजदूरों को बॉर्डर तक छोड़ रही हैं. इसके लिए उनसे कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.
May 17, 2020 07:50 (IST)
Coronavirus Updates: असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 95

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि सिबसागर का रहने वाला एक नवयुवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस समय वह जोरहाट स्थित क्वारंटाइन सेंटर में है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 95 हो गई है.
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com