Coronavirus Covid-19 Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं, अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या 81,970 हो गई है. वहीं, अब तक कुल 2649 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 3967 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 100 लोगों की मौत हुई है. इसी बीच राहत की खबर यह है कि कोरोनावायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 27920 हो गई है. रिकवरी रेट भी बढ़कर 34.06% हो गया है. बीते दो दिनों में लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया था कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर पिछले तीन दिन में सुधरकर 13.9 दिन हो गई है.
Coronavirus (COVID-19) in India Live News Updates in Hindi:
देश मे कोरोना के मामले बढ़े:-
- अब तक कुल पॉजिटिव मामले-81970
- अब तक ठीक हुए--27920
- अब तक हुई मौत-2649
- 24 घन्टे में 3967 नए मामले, 100 मौत
झारखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 203 हो गई है। नए मामलों में ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी हैं.
दिल्ली से एक विशेष ट्रेन में बृहस्पतिवार सुबह बेंगलुरु पहुंचने वाले यात्रियों में से 19 ने उसी ट्रेन से अपने राज्यों को लौटने का फैसला किया है, क्योंकि वे पृथक-वास में नहीं जाना चाहते थे.
हरियाणा में बृहस्पतिवार को 25 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण के मामले बढ़कर 818 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद से 12, गुड़गांव से चार, झज्जर से तीन, जींद और करनाल से दो-दो, महेंद्रगढ़ एवं रेवाड़ी से एक-एक नया मामला सामने आया.
मध्यप्रदेश की सीमा पर प्रवासी मज़दूर हज़ारों की तादाद में पहुंचे रहे हैं. सबसे अधिक दबाब सेंधवा की सीमा पर बिजासन घाट पर है. जहां हर रोज़ 5 से 6 हजार मजदूर पहुंच रहे हैं. आज मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर सेंधवा के पास सैकड़ों प्रवासी कामगारों ने खाने को लेकर पथराव किया. गुस्साए श्रमिकों ने आरोप लगाया कि सरकार ने उनके लिए भोजन और परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं की है.
राज्य सरकारों को उन रेलवे स्टेशनों से यात्रियों को ले जाने के लिए बसों को लगाने की इजाजत हैं, जहां से आगे की यात्रा के लिए सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध नहीं है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रवासी श्रमिकों से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये मजूदर देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं....इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे. इनकी चीखें सरकार तक पहुंचाई जाएगी और उन्हें मदद दिलाई जाएगी.
दिल्ली और हरियाणा के बीच आवश्यक और गैर जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही को अनुमति दी जानी चाहिए : उच्च न्यायालय
दिल्ली और हरियाणा के बीच आवश्यक और गैर जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही को अनुमति दी जानी चाहिए : उच्च न्यायालय
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 27 हजार के पार पहुंच गया है. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1602 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 27524 हो गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं.
नई दिल्ली से गुरुवार को एक स्पेशल ट्रेन यहां मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंची जो लॉकडाउन लागू होने के लगभग 54 दिन बाद बाहर से आई पहली स्पेशल ट्रेन है.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणाओं से खाद्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी तथा किसानों एवं रेहड़ी-पटरी वालों को ऋण मिलेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 12 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 983 हुए: अधिकारी
वित्त मंत्री की प्रेस वार्ता अहंकार, अज्ञान का और असंवेदनशीलता का स्पष्ट प्रदर्शन थाः कांग्रेस नेता मनीष तिवारी
शाहदरा डीसीपी का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव.डीसीपी का इंस्पेक्टर ( SO) और सब इंस्पेक्टर ( PA) कोरोना पॉजिटिव. ये सभी डीसीपी के पर्सनल स्टाफ हैं. इसी डिस्ट्रिक्ट के एडिश्नल डीसीपी ( IPS) भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पिछले दो महीने में 14.62 करोड़ मानव श्रम दिवस रोजगार सृजित किये गये. इस पर कुल 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए.
रेलवे ने एक मई से 800 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें चलाई हैं और लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे करीब 10 लाख प्रवासी कामगारों को इन ट्रेनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया है.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कोविड-19 संकट के मद्देनजर एक वर्ष तक अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा दान करेंगे : राष्ट्रपति भवन.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,452 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 35,788 पर पहुंच गई है जबकि 33 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक संख्या 770 हो गई है.
उत्तराखंडवासियों का अन्य प्रदेशों से यहां आने का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा. सरकारी सूत्रों ने बताया कि बंगलुरू से 1,341 प्रवासियों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची जिसमें से लगभग 700 यात्री टिहरी जिले के हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि लॉकडाउन में रियायतें देने के केंद्र के फैसले के बाद सोमवार से शहर में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी.
गुजरात के 349 लोगों को गुरुवार सुबह कुवैत और लंदन से दो उड़ानों में यहां लाया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अहमदाबाद के जिला विकास अधिकारी अरुण महेश बाबू ने कहा कि कुवैत से एक विमान 177 यात्रियों को लेकर आया, जबकि लंदन से एक दूसरे विमान से 172 यात्रियों को वापस लाया गया.
गुजरात के 349 लोगों को गुरुवार सुबह कुवैत और लंदन से दो उड़ानों में यहां लाया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अहमदाबाद के जिला विकास अधिकारी अरुण महेश बाबू ने कहा कि कुवैत से एक विमान 177 यात्रियों को लेकर आया, जबकि लंदन से एक दूसरे विमान से 172 यात्रियों को वापस लाया गया.
त्रिपुरा के धलाई जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक और कर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 156 हो गई.
दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 115 हुई, संक्रमितों की कुल संख्या 8,000 के पार : स्वास्थ्य अधिकारी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए केन्द्र की ओर से उठाये गये कदम जमीन पर ईमानदारी से लागू करने की कोशिश होनी चाहिए. मायावती ने ट्वीट किया, 'अभूतपूर्व कोरोना लॉकडाउन के कारण देश की चरमराई स्थिति, अव्यवस्था व ध्वस्त अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए केन्द्र ने जो भी कदम उठाए हैं उसपर विश्वास करते हुए बसपा का यही कहना है कि इसको जमीन पर ईमानदारी से लागू करने की जी-जान से कोशिश तत्काल शुरू कर देनी चाहिए.'
ज्यादातर लोगों ने सुझाव दिया कि मास्क न पहनने वाले, सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए : अरविंद केजरीवाल
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा में सात लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. केंद्र सरकार ने गोवा को ग्रीन जोन घोषित किया है क्योंकि राज्य में एक मई से कोविड-19 का एक भी सक्रिय मामला नहीं था.
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने सचेत किया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्वास्थ्य प्रणाली कमजोर हो जाने और नियमित सेवाएं बाधित हो जाने के कारण आगामी छह महीने में रोजाना करीब 6,000 अतिरिक्त बच्चों की ऐसे कारणों से मौत हो सकती है, जिन्हें रोका जा सकता है.
ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 18 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए और उन्हें बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई.
आगामी सात दिन में यात्रा के लिए 2.34 लाख यात्रियों ने विशेष ट्रेनों की टिकट बुक कराई, 45.30 करोड़ रुपए की आय हुई: रेलवे
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां नोएडा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही हैं. इसके तहत बुधवार तक करीब 1,550 जगहों पर अग्निशमन वाहनों ने सैनिटाइजेशन का कार्य किया.
शाहजहांपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता ने को बताया कि संक्रमित युवक मुंबई से एक ट्रक पर सवार होकर नौ मई को कानपुर आया था और उसके बाद बस से गुरसहायगंज तथा फिर पैदल ही शाहजहांपुर पहुंच गया.
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रेड जोन में शामिल जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 131 नये मामले मिलने के साथ ही महामारी के मरीजों की तादाद 2,107 से बढ़कर 2,238 पर पहुंच गयी है.
कोविड-19: आईआरसीटीसी टिकट बुक करते समय यात्रियों के गंतव्य स्थल के पते का रिकॉर्ड रख रहा है ताकि आवश्यकता पड़ने पर संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा सके: रेलवे.
चीन में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए जिनमें से 12 मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं दिखे. वैश्विक महामारी का दूसरा दौर शुरू होने की आशंकाओं के बीच इस जानलेवा संक्रामक रोग का केंद्र रहे वुहान शहर में 1.1 करोड़ लोगों की कोविड-19 के लिए बड़े पैमाने पर जांच शुरू हो गई है.
जिन यात्रियों की 30 जून तक यात्रा के लिए नियमित ट्रेनों की टिकट रद्द की गई है, उन्हें टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा: रेलवे
नियमित यात्री ट्रेनों में 30 जून को या उससे पहले यात्रा के लिए बुक किए गए सभी टिकट रद्द किए गए; श्रमिक और विशेष ट्रेनों का संचालन रहेगा जारी: रेलवे
दिल्ली से एक ट्रेन करीब 1,000 यात्रियों को लेकर बृहस्पतिवार को बेंगलुरु पहुंची. देश में सीमित रेल सेवा बहाल होने के बाद यह कर्नाटक पहुंचने वाली पहली ट्रेन है. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उनकी स्टेशन परिसर में ही कोविड-19 संबंधी जांच की गई.
गाजीपुर सब्जी मंडी को 2 दिन के लिए किया गया बंद. मंडी के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मंडी को सैनिटाइजेशन के लिए बंद किया गया.
कोरोनावायरस से जुड़े ताजा आंकड़े :
अब तक कुल पॉजिटिव मामले- 78003
अब तक ठीक हुए- 26235
अब तक हुई मौत- 2549
24 घंटे में 3722 नए मामले, 134 मौत
33.63% रिकवरी रेट
राजस्थान में बुधवार को कोरोनावायरस के कारण चार और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 121 हो गई. इस बीच 202 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4328 हो गयी है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 25 हजार के पार पहुंच गया है. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 1495 नए मामले सामने आए.
प्रधानमंत्री केयर्स फंड ट्रस्ट से कोरोना से लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस राशि में 2,000 करोड़ का इस्तेमाल वेंटिलेटर खरीदने और 1,000 करोड़ का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के लिए और 100 करोड़ रुपये वैक्सीन
दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के सबसे बड़े अधिकारी डॉक्टर जेसी पासी हटाए गए.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NDTV से बात करते हुए कहा कहा कि कोरोनावायरस नैसर्गिक नहीं है बल्कि लैब में तैयार किया हुआ है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री द्वारा आज की घोषणाएं काफी आगे तक उद्योगों खासकर एमएसएमई की परेशानियों का समाधान करेगा. उठाए गए कदमों से लिक्विडिटी बढ़ेगी, उद्यमी सशक्त होंगे और उनकी प्रतिस्पर्धी भावना भी बढ़ेगी.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र का विशेष आर्थिक पैकेज महज 'एक बड़ा शून्य' है, उसमें राज्यों के लिए कुछ नही है. केंद्र के पैकेज में असंगठित क्षेत्र, सार्वजनिक व्यय और रोजगार सृजन के लिए कुछ नहीं है.
दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी. दिल्ली पुलिस के 155 पुलिसकर्मी अब कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 1 की मौत हो चुकी है और 47 ठीक होकर वापस आ चुके हैं.
देश में जारी कोरोना संकट को देखते हुए वित्तवर्ष 2019-20 की सभी इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई, 2020 तथा 31 अक्टूबर, 2020 से 30 नवंबर, 2020 तक बढ़ाया गया.
मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस के मामले 66 नए मरीजों के साथ ही 1000 के पार चले गये और इलाके में अबतक 40 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है.
गुजरात के वड़ोदरा शहर से प्रवासी मजदूरों को लेकर बुधवार सुबह बांदा आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार गोरखपुर की एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार रात दिये गए राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषित 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि देश के मज़दूर-ग़रीब अपनी 'विपदाओं के लिए प्रबंध की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्हें निरर्थक निबंध सुनने को मिला'.
लॉकडाउन के दौरान राज्य पुलिस पर दबाव कम करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की मांग की है : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख.
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी. इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 34,000 से ज्यादा हो गई है. वहीं 31 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 737 तक पहुंच गया है.
कोविड-19 वैश्विक महामारी ने विदेशों में पढ़ने की इच्छा रखने वाले 48 प्रतिशत से अधिक भारतीय छात्रों का निर्णय प्रभावित किया है. विश्वभर में उच्च शिक्षा संस्थाओं का विश्लेषण करने में विशेषज्ञता रखने वाली और इन संस्थाओं को रैंकिंग देने वाली ब्रितानी कंपनी क्वाक्वैरली साइमंड्स (क्यूएस) की रिपोर्ट में यह कहा गया है.
प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किया विशेष आर्थिक पैकेज ऐतिहासिक है, इससे भारत की विकास यात्रा तेज होगी : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चार महीने के लिए होम लोन पर शून्य ब्याज लेने, किसानों के ट्यूबवेल, बिजली बिल माफ करने की मांग की
करीब दस लाख सीएपीएफ के जवानों के परिवार के 50 लाख सदस्य स्वदेश निर्मित उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे: गृह मंत्रालय
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण से कलबुर्गी के 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद इस खतरनाक वायरस से अब तक राज्य में 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए, जो देश में एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है. इन नए मामलों के साथ नेपाल में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 217 तक पहुंच गई. नये मामलों में 26 भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से सामने आए हैं.
दिल्ली से बिहार के अलग-अलग इलाकों के लिए आज 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होंगी. भागलपुर, दरभंगा और बरौनी जाएंगी ये श्रमिक स्पेशल ट्रेन. इससे पहले दो श्रमिक स्पेशल बिहार जा चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक अभी तक जो दो ट्रेन बिहार गई हैं, उनका खर्चा दिल्ली सरकार ने उठाया है, और आज जो तीन ट्रेन बिहार जा रही हैं उनका खर्चा भी दिल्ली सरकार उठा रही है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 700 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट और कागजात जब्त किए. ये सभी 700 जमाती निजामुद्दीन मरकज़ में आए थे. सभी अलग-अलग देशों से आए थे.
नौ प्रभावशाली अमेरिकी सीनेटरों के एक समूह ने संसद में एक विधेयक पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि यदि चीन कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के पीछे की वजहों की पूरी जानकारी मुहैया नहीं कराता है और इसे काबू करने में सहयोग नहीं देता है, तो अमेरिका के राष्ट्रपति को चीन पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए.
स्वास्थ्य संबंधी मामलों के विशेषज्ञ एवं भारतीय जन स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष प्रोफेसर के श्रीनाथ रेड्डी का कहना है कि इस दावे को सही साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि शाकाहारी लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण होने का खतरा नहीं है.
दुबई से 177 यात्रियों को लेकर पहला विमान मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों में 88 पुरुष, 84 महिलाएं, पांच बच्चे और दो नवजात हैं. ये सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 384 विमान से मंगलवार देर रात यहां पहुंचे.
चीन में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से आठ ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वुहान में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं है लेकिन यहां के 1.1 करोड़ लोगों की कोविड-19 जांच की जाएगी.
कोविड-19 संक्रमण को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण हैदराबाद से अपने गृह राज्य ओडिशा पैदल जा रहे एक प्रवासी मजदूर की 300 किलोमीटर चलने के बाद भद्राचलम में संभवत: लू लगने से मौत हो गई.
कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आर्थिक पैकेज के ब्यौरे की जानकारी दिए जाने से पहले बुधवार को कहा कि उसे यह उम्मीद है कि यह पैकेज भाजपा की पहले की कई बड़ी घोषणाओं और वादाखिलाफी की तरह नहीं होगा.
ओडिशा में बुधवार को 101 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 538 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 52 गंजम जिले से, 33 बालासोर, सात-सात जाजपुर और सुंदरगढ़ तथा दो क्योंझार से सामने आए.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नये मामले बुधवार को सामने आए. इससे राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 4,213 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे तक सामने आए नये मामलों में उदयपुर में 12, जयपुर में 32, पाली में 24, राजसमंद में सात, सवाई माधोपुर में पांच व कोटा में तीन नये भी मामले शामिल हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7998 हुई. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 359 नए मामले आये. पिछले 24 घंटों में 346 लोग ठीक हुए,अब तक कुल 2858 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. वहीं. पिछले 24 घंटों में 20 मौत रिपोर्ट हुई (डेथ समरी के आधार पर), अब तक दिल्ली में 106 मौत हुई.
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा का स्वागत किया.
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत की पुष्टि की गयी है. इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 95 पर पहुंच गयी है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे कुल 169 लोग सिक्किम लौट आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक लौटने वालों की संख्या 1,122 हो गई है.
चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र में कलचिहा गांव के पास एक ट्रक ने सड़क किनारे बैठे चार प्रवासी मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी. ये सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के रायपुर से साइकिलों पर सवार होकर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में स्थित अपने-अपने घर लौट रहे थे.
नौ प्रभावशाली अमेरिकी सीनेटरों के एक समूह ने संसद में एक विधेयक पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि यदि चीन कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के पीछे की वजहों की पूरी जानकारी मुहैया नहीं कराता है और इसे काबू करने में सहयोग नहीं देता है, तो अमेरिका के राष्ट्रपति को चीन पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए.
अब तक कुल पॉजिटिव मामले-74281
अब तक ठीक हुए- 24386
अब तक हुई मौत-2415
24 घन्टे में नए 3525 मामले, 122 मौत
रिकवरी रेट-32.82%
झारखंड सरकार ने मंगलवार को यहां उच्च न्यायालय को सूचित किया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में कराने के लिए आदेश दे दिया गया है तथा इन अस्पतालों में मरीजों का इलाज चल भी रहा है.
भारत और डेनमार्क ने आपस में जुड़ी दुनिया के समक्ष मौजूद कोविड-19 के खतरे पर मंगलवार को चर्चा की और चिकित्सा अनुसंधान, परीक्षण किट तथा टीके के विकास पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से इस महामारी का मिलकर मुकाबला करने का निश्चय किया.
बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नये मामले के प्रकाश में आए। इसके बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 879 हो गई है.
कोविड-19: तमिलनाडु में आठ लोगों की मौत, 8,718 लोग संक्रमित
तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमण के 716 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 8,718 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण और अन्य बीमारियों के चलते अब तक आठ लोग दम तोड़ चुके हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मृतकों में चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े समग्र राहत पैकेज की घोषणा की : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच का एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच का एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पुलिसकर्मी की टेस्ट रिपोर्ट आज आई है. अब एंटी करप्शन ब्रांच का दफ्तर सेनेटाइज़ किया जाएगा. विभाग के 10 लोग क़वारन्टीन किये गए हैं.
लॉकडाउन के बाद उड़ानों के लिए शुरुआत में केबिन मे सामान ले जाने की ना हो इजाजत, सरकार ने दिया सुझाव
लॉकडाउन के बाद व्यावसायिक उड़ान सेवा फिर से शुरू करने के लिए पहले चरण में कोविड-19 से संबंधित विस्तृत प्रश्नावली भरना, केबिन में सामान नहीं ले जाना, आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करना और विमान प्रस्थान के समय से कम से कम दो घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंचना अनिवार्य किया जा सकता है.
केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कोरोना के मामले बढ़े, कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 781 हुई
केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इन बलों में अब तक कुल 781 कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोलकाता में तैनात एक सीआईएसएफ जवान की कोरोना से मौत हो चुक है. 55 साल का अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर कोलकाता में जीआरएसईएल में तैनात था. यह जवान पांच मई को पॉजिटिव पाया गया और इलाज के दौरान 11 मई को मौत हो गई.
वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16-22 मई के बीच होगा. इसके तहत 31 देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा : सूत्र
दिल्ली में शाहदरा के एडिशनल डीसीपी आईपीएस रोहित राजबीर सिंह कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में शाहदरा के एडिशनल डीसीपी आईपीएस रोहित राजबीर सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो दिन पहले उनका टेस्ट करवाया गया था जो खराब हो गया था. लेकिन सोमवार को फिर टेस्ट करवाया गया जिंसकी आज रिपोर्ट आयी है. इस रिपोर्ट में रोहित राजबीर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1,140 के नये मामले सामने आये हैं जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,674 हो गए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने मंगलवार को दी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों का आवागमन शुरू होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण गांवों में नहीं फैले यह सुनिश्चित करना अगली बड़ी चुनौती है.
रेलवे ने एक मई से अब तक 542 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' चलाई है और लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 6.48 लाख प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया है.
पुणे-प्रयागराज श्रमिक विशेष रेलगाड़ी में सवार 34 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक की सोमवार को मौत, पोस्टमार्टम किया गया : आरपीएफ डीजी ने बताया
कोरोना वायरस संकट के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा चुने जाने के अपने अभियान के लिए अप्रैल में रिकॉर्ड 6.17 करोड़ डॉलर का चंदा जुटाया, जबकि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिस्पर्धी जो बिडेन ने भी इस दौरान 6.05 करोड़ डॉलर जुटाने में कामयाबी हासिल की.
प्रतापगढ़ जिले में एक गर्भवती महिला सहित दो लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं और इसी के साथ जिले में संक्रमण के मामले बढ़ कर 15 हो गए हैं.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली राज्य स्वास्थ्य मिशन के तहत लैब असिस्टेंट की नौकरी कर रहे एक व्यक्ति के अनुबंध को 13 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 से निपटने की लड़ाई में उसकी सेवाओं की जरूरत होगी.
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से तीसरी मौत, नोएडा के सेक्टर-19 में रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति का शारदा अस्पताल में निधन. मृतक की पत्नी भी है कोरोना से संक्रमित.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की है कि कोविड-19 के मरीजों का उपचार करते हुए जिन डॉक्टरों और नर्सों की कोविड-19 से मौत हो गई है उनकी संतानों को सरकारी मेडिकल कालेज में दाखिले में विशेष कोटा मिलना चाहिए.
सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि व्यक्ति की मौत नौ मई को हुई थी और बाद में 10 मई को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मौत के पीछे की वजह हृदय से जुड़ी बीमारी को बताया गया है.
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 7639 हुए, पिछले 24 घंटों में 406 नए मामले आए सामने. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत हुई है.
PM नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे करेंगे देश को संबोधित
कोलकाता में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. सीआईएसएफ में कोविड-19 से होने वाली यह तीसरी मौत है.
महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने पुणे शहर में शराब की दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए प्रयोग के तौर पर ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की शुरुआत की है. पिछले सप्ताह कई स्थानों पर शराब की दुकानों पर शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे.
दिल्ली: चपरासी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एयर इंडिया के दफ्तर को दो दिनों के लिए किया गया बंद
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 115 हो गयी है. इस बीच 47 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4035 हो गयी है.
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से 95 वर्षीय वृद्ध सहित दो मरीजों की मौत की पुष्टि की गयी है. इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 92 पर पहुंच गयी है.
चीन के वुहान में कोविड-19 के नये समूह उभरने के एक दिन बाद देश में कोरोना वायरस के 16 नये मामले सामने आए हैं। इनमें 15 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीजों में लक्षण नजर नहीं आए. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने मंगलवार को बताया कि आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में विदेश से संक्रमण लेकर आने वाला एक मामला सामने आया था जबकि स्थानीय स्तर पर संक्रमण का कोई मामला नहीं था.
विशेष ट्रेनों की अगले सात दिन के लिए 16.15 करोड़ रुपए मूल्य की 45,533 से अधिक टिकट बुक की गई, 82,317 यात्रियों ने टिकट बुक की : रेलवे.
भारतीय रेलवे ने मंगलवार से शुरू हो रही विशेष यात्री ट्रेनों में यात्रा के लिए 'आरोग्य सेतु ऐप' को फोन में डाउनलोड करना 'अनिवार्य' कर दिया है. इससे पहले सोमवार को रेलवे ने इस ऐप को फोन में रखने की सलाह दी थी जो कि अनिवार्य नहीं था.
भारत में सुपर-30 के संस्थापक एवं गणितज्ञ आनंद कुमार कोरोना वायरस के कहर के बीच कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें ऑनलाइन संबोधित करेंगे.
बेंगलुरु से 1,200 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा पहुंची. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन यात्रियों में मरीज, मजदूर और छात्र शामिल हैं.
एक भारतीय-अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ ने कोरोना वायरस को बेहद संक्रामक और जानलेवा बताया साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की कि वह चीजों को हल्के में न लें और इस संक्रमण को व्यापक स्तर पर फैलने और इससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं.
मुरादाबाद,सरकारी अस्पताल मेंOPDशुरू कर दी गई है. कोरोना से बचाव के लिए अस्पताल में पीए सिस्टम लगाया गया है. अस्पताल में डॉक्टर मरीजों से माइक्रोफोन की मदद से शीशे और जाली की दीवारों के आर-पार बात कर रहे हैं. एंटी रेबीज़ इंजेक्शन भी एक छोटी सी खिड़की से मरीजों को लगाए जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल: एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु से प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंचा बांकुरा.
भारत में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 2,293 हुई, कुल मामले बढ़ कर 70,756 पर पहुंचे : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय.
बेंगलुरु से 1,200 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा पहुंची. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन यात्रियों में मरीज, मजदूर और छात्र शामिल हैं.
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में वायरस के मामले बढ़ कर 414 पर पहुंच गए हैं.
त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो और जवानों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार, जनपद में संक्रमितों की संख्या 85 हो गई है, इसमें से 50 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सामने आए दोनों मरीज एक अस्पताल के कर्मचारी हैं और ये बीएचयू सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित व्यापारी के संपर्क में आए थे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सरकार कोरोना वायरस के इस संकट काल में केन्द्र के हर फैसले के साथ है तथा वह केन्द्र के हर परामर्श का अक्षरशः पालन करती आ रही है.
आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार शाम छह बजे के बाद, 12 मई से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की और हावड़ा-नयी दिल्ली मार्ग की ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की सभी टिकट 10 मिनट के भीतर बिक गईं और सभी सीट 20 मिनट में आरक्षित हो गईं.
दिल्ली-नोएडा-ग़ाज़ियाबाद के बीच बसे खोड़ा इलाके को पूरा सील किया गया. खोड़ा में अब तक कोरोना के 14 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक मरीज़ की मौत भी हो चुकी है. करीब 45-50 हज़ार मकान, 5-6 लाख की आबादी के साथ खोड़ा दिल्ली-NCR में सील होने वाला सबसे बड़ा इलाका. प्रवासी मज़दूर, रेहड़ी-पटरी, किरायेदार जैसे लोगों की बहुतायत वाला घनी आबादी का इलाका है खोड़ा. गाजियाबाद प्रशासन को डर है कहीं खोड़ा का हाल भी मुंबई के धारावी जैसा ना हो जाए इसलिए आदेश दिए गए हैं.